अबतक 1238 लोगों पर की गई है 107 की कार्रवाई

संवाद सूत्र पुरैनी (मधेपुरा) प्रखंड क्षेत्र में भयमुक्त निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में त्रिस्तरीय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 05:45 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 05:45 PM (IST)
अबतक 1238 लोगों पर की गई है 107 की कार्रवाई
अबतक 1238 लोगों पर की गई है 107 की कार्रवाई

संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा) : प्रखंड क्षेत्र में भयमुक्त, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से कार्रवाई काफी तेज कर दी गई है। इसके तहत ऐसे आपराधिक छवि के लोग जो चुनाव के दौरान शांति भंग कर माहौल बिगाड़ सकते हैं। वैसे तीन लोगों के विरूद्ध अब तक सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है। साथ ही जेल में बंद शातिर की भी सूची तैयार कर ली गई है। ताकि ऐसे अपराधी जमानत लेकर बाहर निकलने पर चुनावी माहौल को बिगाड़ने जैसा कोई अपराध न कर सके। साथ ही निरोधात्मक कार्रवाई भी थाना क्षेत्र में तेज कर दी गई है।

थानाध्यक्ष दीपक चंद्र दास ने बताया कि थाना क्षेत्र में अबतक विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने वाले 735 प्रत्याशी सहित 1238 लोगों के विरूद्ध 107 की कार्रवाई की गई है। साथ ही तीन के विरूद्ध सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने चुनाव के दौरान उन्माद फैलाने, शांति भंग करने, चुनाव कार्य में बाधा पहुंचाने वाले लोगों को चिन्हित कर पंचायत वार सूची मांगी गई है। वैसे लोगों पर आगे की कार्रवाई के लिए सूची तैयार करने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि जिन पर सीसीए लगाया जाएगा उन्हें थाने में आकर रोजाना हाजरी लगानी होगी। थाना क्षेत्र में भयमुक्त व निष्पक्ष वातावरण में पंचायत चुनाव कराए जाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसके लिए पर्याप्त संख्या में अ‌र्द्धसैनिक बलों की भी मांग की गई है।

chat bot
आपका साथी