चुनाव को लेकर ईवीएम को सील करने का कार्य शुरू

संवाद सूत्र पुरैनी (मधेपुरा) पुरैनी प्रखंड क्षेत्र में आठ दिसंबर को दसवें चरण में होने वाल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 05:44 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 05:44 PM (IST)
चुनाव को लेकर ईवीएम को सील करने का कार्य शुरू
चुनाव को लेकर ईवीएम को सील करने का कार्य शुरू

संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा) : पुरैनी प्रखंड क्षेत्र में आठ दिसंबर को दसवें चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में है। प्रखंड अंतर्गत नरदह पंचायत के नयाटोला स्थित बासुदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में स्थानीय प्रशासनिक स्तर से ईवीएम को सील बंद करने का कार्य शुरू हो चुका है। इस बार होने वाले पंचायत चुनाव में मतदाता ईवीएम व मतपत्र के माध्यम से एक साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

मालूम हो कि पंचायत राज व्यवस्था के तहत छह पदों के लिए होने वाले पंचायत चुनाव में मतदाता जहां जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य पद के लिए एक साथ ईवीएम का बटन दबाएंगे। वहीं सरपंच व पंच पद के लिए मतपत्र पर पसंदीदा प्रत्याशी के चुनाव चिह्न पर ठप्पा लगाएंगे। इस बाबत जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि ईवीएम से होने वाले मतदान के लिए वार्ड सदस्य व मुखिया का सीयू द्वितीय मतदान पदाधिकारी (पी 3 बी) के पास रहेगा। पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद का सीयू तृतीय मतदान पदाधिकारी (पी 3 सी) के पास रहेगा। तृतीय मतदान पदाधिकारी (पी 3 ए) के पास पंच व सरपंच का मतपत्र रहेगा, जो उनके द्वारा मतदाताओं को उपलब्ध कराया जाएगा। मतदान कक्ष में प्रवेश के उपरांत सभी मतदाता बारी-बारी से सारी प्रक्रिया का पालन करते हुए आसानी से वोट डाल सकें। इसकी कड़ी निगरानी की जाएगी। बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव 2021 में प्रखंड क्षेत्र के सभी नौ पंचायतों में पंचायत चुनाव को लेकर 123 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इससे 117 मूलभूत व छह सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां मतदाताओं की कुल संख्या 70 हजार 143 है। इसमें 36,495 पुरुष व 33,647 महिला तथा एक तृतीय लिग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रखंड क्षेत्र में जिला परिषद सदस्य के एक, मुखिया के नौ, सरपंच के नौ, पंचायत समिति सदस्य के 12, वार्ड सदस्य के 117 व पंच सदस्य के लिए 117 सहित 265 पद में से 251 पदों के लिए चुनाव होना है। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में जहां पंच पद के 13 अभ्यर्थियों को निर्विरोध घोषित किया गया है। वहीं सपरदह पंचायत के वार्ड नंबर 10 में पंच का पद खाली रह गया है।

chat bot
आपका साथी