परदेसी मतदाताओं को घर बुलाने में जुटे प्रत्याशी

संवाद सूत्र पुरैनी (मधेपुरा) पंचायत चुनाव को लेकर पुरैनी प्रखंड क्षेत्र में 10वें चरण के तह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 05:34 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 05:34 PM (IST)
परदेसी मतदाताओं को घर बुलाने में जुटे प्रत्याशी
परदेसी मतदाताओं को घर बुलाने में जुटे प्रत्याशी

संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा) : पंचायत चुनाव को लेकर पुरैनी प्रखंड क्षेत्र में 10वें चरण के तहत आठ दिसंबर को मतदान होना तय है। चुनाव में अब मात्र आठ दिन शेष बचे हैं। इससे पंचायत चुनाव का प्रचार-प्रसार अंतिम चरण पर होने से सरगर्मी काफी तेज हो गई है। हर गांव-मुहल्ले में चुनावी शोर गूंजने लगा है। गांव से एक प्रचार वाहन जाता है तो दूसरा प्रवेश कर जाता है। विभिन्न पदों के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी एक-एक वोट के लिए दिन-रात जबरदस्त मेहनत कर रहे हैं। मालूम हो कि खासकर मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य के प्रत्याशी दूसरे प्रदेशों में कामकाज कर रहे मतदाताओं को आने-जाने का किराया देकर घर बुला रहे हैं। विभिन्न पदों के लिए चुनावी मैदान में कूदकर भाग्य आजमा रहे प्रत्याशी भी इस दफा किसी तरह का जोखिम लेना मुनासिब नहीं समझ रहें हैं। इसका मुख्य कारण है कि पिछले दफा चुनाव में कई प्रत्याशियों को दूसरे प्रदेश में रह रहे मजदूर मतदाताओं के नहीं आने से काफी कम मतों से हार की मुंह देखना पड़ा था। इसलिए इस बार वैसे प्रत्याशी पूरी तरह सावधानी बरत रहे हैं।

chat bot
आपका साथी