नामांकन के तीसरे दिन दो निवर्तमान मुखिया सहित 212 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन

संवाद सूत्र पुरैनी (मधेपुरा) पंचायत चुनाव 2021 के दसवें चरण के नामांकन के तीसरे दिन दिन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 12:12 AM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 12:12 AM (IST)
नामांकन के तीसरे दिन दो निवर्तमान मुखिया सहित 212 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन
नामांकन के तीसरे दिन दो निवर्तमान मुखिया सहित 212 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन

संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा) : पंचायत चुनाव 2021 के दसवें चरण के नामांकन के तीसरे दिन दिन गुरूवार को दो निवर्तमान मुखिया सहित 212 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। यहां मुखिया व सरपंच पद से 16-16 पंचायत समिति सदस्य से 19, वार्ड सदस्य से 118 व पंच पद से 43 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इस दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर में जहां काफी गहमागहमी रही। वहीं स्थानीय प्रशासनिक स्तर से सुरक्षा की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था की गई थी। मालूम हो कि नामांकन के तीसरे दिन खासकर वार्ड सदस्य अभ्यर्थियों की काफी भीड़ देखी गई। सुबह दस बजे के आसपास ही विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय स्थित नामांकन स्थल पर पहुंचने लगे। धीरे-धीरे लगने वाली भीड़ ने मेले का रूप ले लिया। अभ्यर्थियों व उनके समर्थकों का आना जैसे ही शुरू हुआ नामांकन स्थल पर तैनात सुरक्षाकर्मी काफी मुस्तैद नजर आने लगे। नामांकन के दौरान थाना से लेकर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरैनी तक वाहनों की लंबी कतारें लगी थी।जिससे इस ओर से गुजरने वाले आम जनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अरुण कुमार सिंह नामांकन स्थल का समय-समय पर जायजा लेते रहे। निर्वाचन कोषांग से मिली जानकारी अनुसार मुखिया पद के लिए प्रखंड क्षेत्र के कुरसंडी पंचायत के निवर्तमान मुखिया रजनीश कुमार सहित शलेंद्र कुमार, राम प्रकाश सिंह, रामजी यादव, सपरदह से निवर्तमान मुखिया कंचन देवी सहित गौरी यादव, किशोर कुमार यादव, सुमन आचार्य, नूतन देवी, पिटू यादव, परमवीर मंडल, नरदह से अजबुन खातून, पुरैनी से विनोद सहनी, कौशल कुमार, बंशगोपाल से धर्मशीला देवी, मकदमपुर पंचायत से सुरेश ऋषिदेव सहित कुल 16 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।सरपंच पद के लिए कुरसंडी पंचायत के निवर्तमान सरपंच राधेश्याम दास,मु.नसीम, रमेश कुमार, सपरदह से विजेंद्र यादव, हेम प्रसाद पटेल, विजय कुमार सिंह, मुकेश ठाकुर, संतोष कुमार झा, औराय से संजीला देवी, मदीना खातून, अवरुण निशा, पुरैनी से शैलेंद्र कुमार, मनोज सिंह, बंशगोपाल से अमना खातून, नसीमा खातून, दुर्गापुर से टिकू कुमार यादव सहित कुल 16 अभ्यर्थियों ने अपने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। वहीं पंचायत समिति सदस्य पद पर कुरसंडी क्षेत्र संख्या एक से उपेंद्र यादव,योगेंद्र राम, जय प्रकाश चौधरी, भूषण चौधरी, अंशु कुमार सिंह, कुरसंडी क्षेत्र संख्या दो से निवर्तमान पंसस कमल किशोर यादव, मु.अबुल कलाम, सपरदह क्षेत्र संख्या तीन से सविता देवी, सकरी देवी, सोनी देवी, औराय क्षेत्र संख्या चार से सुमित्रा देवी, रेणु देवी, औराय क्षेत्र संख्या पांच से मु.सहादत, बेगम बानो खातून, गणेशपुर क्षेत्र संख्या सात से सपना कुमारी, पुरैनी क्षेत्र संख्या नौ से रेखा पंडित, नीरू कुमारी, मकदमपुर क्षेत्र संख्या 11 से अखिलेश शर्मा, शिवधन शर्मा सहित कुल 19 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। वार्ड सदस्य पद के लिए कुरसंडी पंचायत से 22, सपरदह से 25, औराय से 20, नरदह से 09, गणेशपुर से 07, पुरैनी से 14, बंशगोपाल से पांच, मकदमपुर से 16 सहित कुल 118 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया। जबकि पंच पद के लिए ग्राम कचहरी कुरसंडी से 09, सपरदह से 08, औराय से 06, गणेशपुर से 01, पुरैनी से 08, बंशगोपाल से 01 व मकदमपुर से 10 सहित कुल 43 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।

chat bot
आपका साथी