धूप-छांव के बीच मतदाताओं का उत्साह रहा चरम पर, 76 प्रतिशत हुआ मतदान

संवाद सूत्र ग्वालपाड़ा (मधेपुरा) ग्वालपाड़ा प्रखंड की 12 पंचायतों में रविवार को शांतिपूर्ण

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 06:35 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 06:53 PM (IST)
धूप-छांव के बीच मतदाताओं का उत्साह रहा चरम पर, 76 प्रतिशत हुआ मतदान
धूप-छांव के बीच मतदाताओं का उत्साह रहा चरम पर, 76 प्रतिशत हुआ मतदान

संवाद सूत्र, ग्वालपाड़ा (मधेपुरा) : ग्वालपाड़ा प्रखंड की 12 पंचायतों में रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो गया। प्रखंड में करीब 76 प्रतिशत मतदान हुआ है। यह जिले में अब तक हुए मतदान का सर्वाधिक है। इससे पहले घैलाढ़ में 73 प्रतिशत मतदान हुआ था। उत्क्रमित मध्य विद्यालय बूथ संख्या 82 पर ईवीएम में खराबी के कारण आधा घंटा देर से मतदान शुरू हुआ। मतदान को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था किया गया था। प्रखंड के ग्वालपाड़ा, विषबारी, शाहपुर, पिरनगर, सरौनी, झलारी, झिटकीया, रेशना, टेमा भेला, खोखसी, बिरगांव चतरा में मतदान हुआ। यद्यपि शाम पांच बजे के बाद भी कई बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई थी। प्रखंड के 149 मतदान केंद्र पर हो रहे मतदान में 1187 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला मतदाताओं ने कर दिया है। अब 26 अक्टूबर को मतगणना केंद्र टीपी कालेज में पता चलेगा कि जनता ने अपना फैसला क्या सुनाया है। मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर एक हजार से अधिक पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल को लगाया गया था। शांतिपूर्ण मतदान को लेकर 13,389 लोगों पर 107 की कार्रवाई किया गया था। वहीं 78 लोगों पर सीसीए की कार्रवाई की गई थी। जबकि अचार संहिता उल्लंघन को लेकर 13 पर केस दर्ज किया गया था। शांतिपूर्ण मतदान को लेकर वरीय अधिकारी लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। मतदान केंद्रों को दो सुपर जोन में बंटा गया था। एक सुपर जोन की निगरानी उप विकास आयुक्त व दूसरे जोन की निगरानी एडीएम कर रहे थे। पूरे प्रखंड में 15 सेक्टर बनाया गया था।

chat bot
आपका साथी