उदाकिशुनगंज में नामांकन के लिए कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

मधेपुरा। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र में नौंवे चरण में 29 नवंबर को पंचायत चुनाव होना है। चुनाव को लेक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:42 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 06:42 PM (IST)
उदाकिशुनगंज में नामांकन के लिए कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
उदाकिशुनगंज में नामांकन के लिए कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

मधेपुरा। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र में नौंवे चरण में 29 नवंबर को पंचायत चुनाव होना है। चुनाव को लेकर प्रशासनिक कवायद शुरू है। चुनाव को लेकर 23 अक्टूबर से नामांकन का पर्चा दाखिल करने का काम शुरू होगा। इस बार प्रखंड क्षेत्र में 12 पंचायत में ही चुनाव होना है। वजह कि चार पंचायत नवसृजित नगर परिषद में शामिल कर लिया गया है। बचे पंचायत में चुनाव की तैयारी जारी है। प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इसे लेकर शुक्रवार प्रखंड कार्यालय में कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। जहां सभी कोषांग के अधिकारी मौजूद रहे। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी प्रभात केसरी ने बताया कि सभी अधिकारी और कर्मियों को चुनाव प्रक्रिया से संबंधित जरूरी निर्देश दिए गए है। कर्मियों से साफ तौर पर कहा गया कि नामांकन प्रक्रिया में पूरी सावधानी बरते। कार्य में किसी भी प्रकार का चुक नही होना चाहिए। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रभात केसरी ने बताया कि विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग नामांकन काउंटर बनाए गए है। जहां जरूरी कागजात के साथ अभ्यर्थी नामांकन दाखिल करेंगे। अभ्यर्थियों को प्रपत्र छह में उल्लखित भरकर देना है। शपथपत्र, पांच नवीनतम पांच फोटो आरक्षित कोटे के अभ्यर्थियों को जाति प्रमाण पत्र जरूरी है। अभ्यर्थियों को बायोडाटा के साथ हिदी और अंग्रेजी में नाम लिखकर देना होगा। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि नाम निर्देशन के बाद अभ्यर्थियों को प्रतीक चिह्न के लिए आफिस आने की जरूरत नहीं है। अभ्यर्थी आन लाईन प्रतीक चिन्ह प्राप्त करेंगे। जिला परिषद सदस्य पद के लिए अनुमंडल कार्यालय में नामांकन होगा। उन्होंने बताया कि 23 से 29 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया होगी। एक नवंबर को स्कूटनी व नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। वहीं तीन नवंबर तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे। जबकि तीन नवंबर को ही चार बजे के बाद आन लाईन प्रतीक चिह्न आवंटित हो जाएगा। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी विभाग के सहायक निर्वाची पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी