ग्वालपाड़ा में 335 पदों के लिए 24 को होगा मतदान

मधेपुरा। जिले के ग्वालपाड़ा प्रखंड में रविवार को पांचवें चरण में मतदान होना है। मतदान को ल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 05:55 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 05:55 PM (IST)
ग्वालपाड़ा में 335 पदों के लिए 24 को होगा मतदान
ग्वालपाड़ा में 335 पदों के लिए 24 को होगा मतदान

मधेपुरा। जिले के ग्वालपाड़ा प्रखंड में रविवार को पांचवें चरण में मतदान होना है। मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर से सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। ग्वालपाड़ा के 149 मतदान केंद्रों पर रविवार को 80 हजार 201 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें पुरुष मतदाता 41 हजार 312 व महिला मतदाता 38 हजार 888 शामिल हैं।

मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर एक हजार से अधिक पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल को लगाया गया है। कुल 335 पदों के लिए 24 अक्टूबर को चुनाव होगा। जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा ने कहा कि गत चार चरण में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न करा लिया गया है। उसी प्रकार पांचवे चरण में ग्वालपाड़ा में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि 149 मतदान केंद्र पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे। शाम पांच बजे तक लाइन में लगे मतदाताओं को रात तक मतदान करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों को दो सुपर जोन में बंटा गया है। एक सुपर जोन की निगरानी उप विकास आयुक्त करेंगे। दूसरे जोन की निगरानी एडीएम करेंगे। पांचवे चरण का मतदान भी शांतिपूर्ण संपन्न लिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर अबतक 13389 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है। 78 पर सीसीए की कार्रवाई की गई है। अबतक अचार संहिता उल्लंघन को लेकर 13 पर मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मतदान में लगे सभी अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि मतदान के दौरान फर्जी मतदाता अगर मतदान करता पकड़ा जाता है चाहे वह किसी उम्र का पुरुष हो या महिला उसे सीधा जेल भेजा जाएगा। उसके बाद यह पता लगाया जाएगा कि फर्जी मतदाता किस उम्मीदवार के पक्ष में मतदान कर रहा था। उस उम्मीदवार के खिलाफ भी केस दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतदान करवाना प्रशासन की प्राथमिकता है। मौके पर उप विकास आयुक्त नितिन कुमार सिंह भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी