सिंहेश्वर व शंकरपुर में मतदान आज, तैयारी पूरी

मधेपुरा । जिले के सिंहेश्वर व शंकरपुर में बुधवार को मतदान होगा। सिंहेश्वर में 12 व शंकरप

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:44 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:44 PM (IST)
सिंहेश्वर व शंकरपुर में मतदान आज, तैयारी पूरी
सिंहेश्वर व शंकरपुर में मतदान आज, तैयारी पूरी

मधेपुरा । जिले के सिंहेश्वर व शंकरपुर में बुधवार को मतदान होगा। सिंहेश्वर में 12 व शंकरपुर के नौ पंचायतों में मतदान होगा। इसके लिए प्रशासनिक स्तर से तैयारी पुरी कर ली गई है। सिंहेश्वर में 147 मतदान केंद्रों पर 79,917 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जबकि शंकरपुर के 128 मतदान केंद्र पर 72,528 मतदाता वोट डालेंगे। सिंहेश्वर में दो चलंत मतदान केंद्र भी है। मतदान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से हो इसके लिए सुरक्षा बलों की व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सिंहेश्वर में दो व शंकरपुर में जिला परिषद के एक सीट है। सिंहेश्वर में जहां 328 पदों के लिए चुनाव होगा। वहीं शंकरपुर में 286 पदों के लिए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयो करेंगे। मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की घटना को रोकने के लिए बूथों पर ज्यादा मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। नगर पंचायत होने के बाद पहली बार सिंहेश्वर में 12 पंचायत में चुनाव होगा। पहली बार गौरीपुर व सिंहेश्वर पंचायत इस चुनाव से वंचित है। दोनों पंचायत नगर पंचायत में शामिल हो गया है। रामपट्टी पर रहेगी विशेष नजर पहली बार सिंहेश्वर के नगर पंचायत बन जाने के बाद रामपट्टी पर सबकी नजर होगी। पहली बार पंचायत का दर्जा पाने में सफल रहने वाले सात वार्ड के इस पंचायत का प्रतिनिधि कौन होगा। इसको लेकर चारों और चर्चा बना है। इस पंचायत में करीब चार हजार मतदाता पहली बार अपने पंचायत के प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि सभी सवेदनशील बूथों पर पारा मिलेट्री फोर्स को लगाया गया है। ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोक जा सके। रुपौली पंचायत में करीब आठ हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं भवानीपुर पंचायत में सबसे कम मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करंगे। यहां करीब 35 सौ के करीब वोटर हैं।

chat bot
आपका साथी