गम्हरिया में मतदान कल, किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं की जाएगी बर्दाश्त

फोटो - 06 एमएडी 09 व 10 -102 मतदान केंद्रों पर डाले जाएंगे वोट -908 अभ्यर्थियों के भाग्य

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 06:07 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 06:07 PM (IST)
गम्हरिया में मतदान कल, किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं की जाएगी बर्दाश्त
गम्हरिया में मतदान कल, किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं की जाएगी बर्दाश्त

फोटो - 06 एमएडी 09 व 10 -102 मतदान केंद्रों पर डाले जाएंगे वोट -908 अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला करेंगे मतदाता

-56,475 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग संवाद सूत्र, गम्हरिया (मधेपुरा) : गम्हरिया में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान कल यानी शुक्रवार को होगा। इसके लिए तमाम प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रखंड के 56,475 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 908 अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अलीषा कुमारी ने पंचायत चुनाव में लगे कर्मचारियों व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा व पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने सभी अधीनस्थ पदाधिकारियों के साथ बीडीओ कार्यालय वेशम में बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। बैठक को संबोधित करते डीएम ने कहा कि मतदान में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मतदान केंद्रों पर पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अलीषा कुमारी ने बताया कि मतदान हर हाल में निष्पक्ष व शांति पूर्ण तरीके से व भयमुक्त माहौल में संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि निर्भीक होकर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। मतदान के दिन उपद्रवियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। दुरुस्त रहेगी प्रशासनिक व्यवस्था पंचायत चुनाव के तहत गम्हरिया प्रखंड में 102 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 56,475 मतदाता में से 28,822 पुरुष व 27,653 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान केंद्रों पर किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है।

chat bot
आपका साथी