मुरहो में मुखिया पद के लिए दोबारा चुनाव कराने के लिए प्रदर्शन

मधेपुरा। सदर प्रखंड की मुरहो पंचायत की मुखिया पद के उम्मीदवार सपना कुमारी के समर्थकों ने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Oct 2021 11:29 PM (IST) Updated:Sun, 03 Oct 2021 11:29 PM (IST)
मुरहो में मुखिया पद के लिए दोबारा चुनाव कराने के लिए प्रदर्शन
मुरहो में मुखिया पद के लिए दोबारा चुनाव कराने के लिए प्रदर्शन

मधेपुरा। सदर प्रखंड की मुरहो पंचायत की मुखिया पद के उम्मीदवार सपना कुमारी के समर्थकों ने रविवार को पुरानी बस स्टैंड के समीप सड़क जाम कर वार्ड पांच के मतदान केंद्र संख्या 212 की गिनती के दौरान खराब हुए ईवीएम मशीन को एक्सपर्ट बुलाकर गिनती करवाने या मुरहो पंचायत के सभी वार्ड में दुबारा मुखिया पद का मतदान करवाने की मांग को लेकर जाम कर प्रदर्शन किया। पांच घंटे सड़क जाम रहने के बाद शाम पांच बजे के करीब एसडीएम नीरज कुमार व एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने जाम स्थल पर पहुंच सड़क जाम कर रहे मुखिया उम्मीदवार को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दे सड़क जाम समाप्त करवाया। मुरहो पंचायत के मुखिया उम्मीदवार सपना कुमारी ने बताया कि शुक्रवार को स्थानीय टीपी कालेज स्थित मतगणना केंद्र पर मतगणना के दौरान वार्ड नं पांच के मतदान केंद्र संख्या-212 का ईवीएम को खोलने का काफी प्रयास किया गया। परंतु वह नही खुला। नही खुलने के बाद अन्य ईवीएम मशीन की गिनती पूरी कर निर्णय हुआ कि जिस बूथ का ईवीएम खराब हुआ है उस बूथ पर दुबारा मतदान करवाकर मुखिया पद का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। उक्त 212 बूथ पर निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा रविवार तीन अक्टूबर को मतदान करवाने की घोषणा किया गया। फिर उसे बढ़ाकर चार अक्टूबर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि 212 बूथ के खराब ईवीएम को पटना से एक्सपर्ट बुलाकर गिनती करवा रिजल्ट घोषित किया जाय या मुरहो पंचायत के सभी बूथ पर मुखिया पद हेतु दुबारा मतदान करवाया जाय। इसके अलावे मतगणना केंद्र पर ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ करने वाले पदाधिकारी पर कार्रवाई किया जाय। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार नही किया जाता तबतक सड़क पर बैठे रहेंगे। सड़क जाम समाप्त करवाने पहुंचे एसडीएम नीरज कुमार ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के प्रोटोकाल के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। आपलोगों के द्वारा दिये गए मांगपत्र को राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दिया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग से जो निर्देश प्राप्त होगा उसी अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। एस डी एम के आश्वासन पर मुखिया उम्मीदवार और उनके समर्थकों ने सड़क जाम समाप्त कर दिया।

chat bot
आपका साथी