कोरोना वायरस से बचाव के लिए घरों के बाहर खींचे लक्ष्मण रेखा : बौआ

मधेपुरा। करोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष श्वेत कमल उफ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 07:23 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2020 06:10 AM (IST)
कोरोना वायरस से बचाव के लिए घरों के बाहर खींचे लक्ष्मण रेखा : बौआ
कोरोना वायरस से बचाव के लिए घरों के बाहर खींचे लक्ष्मण रेखा : बौआ

मधेपुरा। करोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव ने क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय गरीब लोगों के बीच मॉस्क, डेटॉल साबुन, बिस्कुट एवं सहायता राशि भी वितरित की। वहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी। इस दौरान उन्होंने नपं क्षेत्र के वार्ड संख्या तीन में घूम-घूम कर लोगों को लाउडस्पीकर से जागरुकता का संदेश दिया। उन्होंने लोगों को इस लॉकडाउन के दौरान लक्ष्मण रेखा को पार न करने की अपील की। कोरोना टेस्ट का इंतजाम सरकारी एवं गैरसरकारी संगठनों द्वारा किया जा रहा है। कोरोना वायरस जैसे महामारी को फैलने से रोकने का एक मात्र यही एक उपाय है। हमलोग अपने एवं अपने आस पास को स्वच्छ रखे, साथ ही अपने हाथ को साबुन से समय समय पर धोते रहे व अपने मुंह को हमेशा ढककर रखे। मास्क का इस्तेमाल करें। किसी आवश्यक काम से घर से बाहर निकालने पर अगर कोई व्यक्ति आपके न•ादीक आकर आपसे बात करनी चाहे तो उससे दूरी बनाकर रहे साथ ही बाहर के प्रदेशों एवं विदेशों से आने वाले लोगों की सूचना प्रसारण को देकर अपने परिवार और देश को कोरोना वायरस से संक्रमित होने एवं फैलने से बचाएं। वहीं इस दौरान समाजसेवी विश्वजीत कुमार उर्फ पिटू यादव ने कहा कि लोगों शारिरीक दूरी का निर्वहन करना चाहिए। इसके लिए उन्होंने एक मीटर की दूरी रखकर खड़े रहने की सलाह दी। साथ ही कहा कि अगर कोरोना वायरस से बचाव चाहते हैं तो घर के बाहर लक्ष्मण रेखा खींच ले। बेवजह अपने घर से बाहर नहीं निकले। आपातकालीन स्थिति में ही घर से बाहर निकलने का प्रयास करें अन्यथा घर पर ही रहें।

-----------

chat bot
आपका साथी