13 पंचायतों में मनरेगा योजना की जांच की गई

फोटो - 17 एमएडी 61 संवाद सूत्र,आलमनगर(मधेपुरा): ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार मनरेग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 01:17 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 01:17 AM (IST)
13 पंचायतों में मनरेगा योजना की जांच की गई
13 पंचायतों में मनरेगा योजना की जांच की गई

फोटो - 17 एमएडी 61

संवाद सूत्र,आलमनगर(मधेपुरा): ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार मनरेगा योजना की भौतिक सत्यापन एवं गुणवत्ता की जांच की गई। इस दौरान आलमनगर पूर्वी में अंचलाधिकारी उदाकिशुनगंज, आलम नगर उत्तरी अंचलाधिकारी चौसा, आलमनगर दक्षिणी कोषागार पदाधिकारी उदाकिशुनगंज, गंगापुर में अंचलाधिकारी आलमनगर, बसनबारा में जिला कृषि पदाधिकारी मधेपुरा, बिसपट्टी जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मधेपुरा, इटहरी जिला योजना पदाधिकारी मधेपुरा, खापुर महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मधेपुरा, खुरहान पंचायत जिला खनन पदाधिकारी, किशनपुर रतवारा जिला सहायक बाल संरक्षण पदाधिकारी मधेपुरा, कुंजोड़ी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नगर पंचायत मुरलीगंज एवं नरथुआ भागीपुर पंचायत में उत्पाद धीक्षक मधेपुरा सहित कनीय अभियंता नीरज कुमार, मु. फैयाज अंसारी, अमरेंद्र कुमार, राजीव कुमार शर्मा, अनिल कुमार, मनोहर कुमार ¨सह, बबन राम, मनीष कुमार, अरुण कुमार, दीपेंद्र कुमार साह, सुधांशु शिवानंद, रूपेश रंजन एवं रघुशरण राय ने सभी योजनाओं का भौतिक सत्यापन एवं जांच किया। जांचोपरांत अधिकारीगण ने बताया कि जांच पूरी कर ली गई है एवं वरीय पदाधिकारी को जांच प्रतिवेदन समर्पित किया जाएगा। इस दौरान अपने अपने क्षेत्र में मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि भी मुस्तैद दिखे।

chat bot
आपका साथी