मारपीट की घटना में पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर किया प्रदर्शन

फोटो - 19 एमएडी 75 महादलित समुदाय के लोगों ने कुछ लोगों पर मारपीट करने का लगाया आर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 01:20 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 01:20 AM (IST)
मारपीट की घटना में पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर किया प्रदर्शन
मारपीट की घटना में पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर किया प्रदर्शन

फोटो - 19 एमएडी 75

महादलित समुदाय के लोगों ने कुछ लोगों पर मारपीट करने का लगाया आरोप

---------------------------------

संवाद सूत्र,चौसा(मधेपुरा): कलासन में रविवार की देर शाम हुई मारपीट की घटना में अब तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित महादलित समुदाय के लोगो ने चौसा-उदाकिशुनगंज मुख्य मार्ग को जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इतना ही नहीं जाम को हटाने पहुंचे चौसा थाने के जमादार मु.हबीउल्ला को प्रदर्शन कर रहे महादलितों ने खदेर कर भगा दिया। हालांकि कुछ देर के बाद दल बल के साथ पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष श्यामचन्द्र झा के आश्वासन पर आक्रोशित लोग शांत हुए।

प्रदर्शन कर रहे प्रेम ऋषिदेव,संजय, फूलचंद, टीपू ऋषिदेव ,गुलचन ऋषिदेव,सकुना देवी,सादिल ऋषिदेव, कलावती देवी,विनोद ऋषिदेव सहित दर्जनों लोगों ने कहा कि वे लोग वर्षो से कलासन पोखर के पास सरकारी जमीन पर घर बनाकर रह रहे है। लेकिन रविवार की देर शाम उन लोगो के जमीन के पीछे जबरन जमीन को जोत आबाद करने लगे मना करने पर उनलोगों के परिवार के साथ मारपीट कर राजकुमार श्रृषीदेव और उनकी पत्नी गुलाबो देवी गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे पुलिस की मदद से चौसा पीएचसी में भर्ती कराया गया है। प्रदर्शनकारियों कहना था की गांव के यो¨गदर साह एवं उनके परिवार के लोगो ने मारपीट की। प्रभारी थानाध्यक्ष श्यामचन्द्र झा ने बताया कि मामले पड़ताल की जा रही है। दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।

----------------------------------

chat bot
आपका साथी