गोपाष्टमी मेला में दो दिवसीय रासलीला कार्यक्रम आयोजित

फोटो - 18 एमएडी 55 संवाद सूत्र,पुरैनी(मधेपुरा) : मुख्यालय स्थित शंकर गोशाला परिसर में गोपा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 11:58 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 11:58 PM (IST)
गोपाष्टमी मेला में दो दिवसीय रासलीला कार्यक्रम आयोजित
गोपाष्टमी मेला में दो दिवसीय रासलीला कार्यक्रम आयोजित

फोटो - 18 एमएडी 55

संवाद सूत्र,पुरैनी(मधेपुरा) : मुख्यालय स्थित शंकर गोशाला परिसर में गोपाष्टमी के मौके पर दो दिवसीय श्रीकृष्ण रासलीला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रासलीला कार्यक्रम का काफी संख्या में उपस्थित महिला व पुरूष दर्शकों ने जमकर आनंद उठाया। गोशाला कमेटि के सचिव अर्जुन अग्रवाल की देखरेख एवं मुखिया पवन कुमार केडिया की अध्यक्षता में कार्यक्रम का उद्धाटन शनिवार की रात्रि में स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने की। उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि गाय माता समान है। उसकी रक्षा,सेवा व संरक्षण से जहां पुण्य की प्राप्ति होती है। वहीं माता समान दूध मिलने के अलावा पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि गाय की दिन-रात सेवा कर कृष्ण दुनियां के सबसे बड़े कर्मयोगी बने। साथ ही गो सेवा के प्रति सदैव संघर्षशील रहकर लोगों को मानवता का पाठ पढ़ाया। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उसे आत्मसात करने की आवश्यकता है। उन्होंने गोशाला को बदतर हालात से उबारने के बाबत भी विस्तार पूर्वक चर्चा की। विधायक ने गोशाला कमेटि के सदस्यों के किए गए बारंबार मांग को गंभीरता से लेते हुए चालू वित्तीय वर्ष में गोशाला परिसर में कला मंच एवं ग्रीन रूम निर्माण कार्य कराने का अश्वासन दिए। तत्पश्चात स्थानीय महर्षि मेंही रासलीला मंडली के कलाकारों के कैलाश निराला के निर्देशन में पेश किए गए भगवान श्रीकृष्ण के जीवन के विभिन्न प्रसंगों पर आधारित शानदार श्रीकृष्ण रासलीला कार्यक्रम का उपस्थितजनों ने जमकर आनंद उठाया। मौके पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत, सरपंच उमेश सहनी, उपमुखिया रामप्रवेश सहनी, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला प्रवक्ता निर्मल ठाकुर, गौरव राय, विलाश शर्मा, नारायण चौधरी, संजय साह, मोहम्मद जुबेर आलम, मोहम्मद अबरार उर्फ हीरो, मुन्ना ठाकुर, संजय ठाकुर, विवेक कुमार, बिरेन्द्र ठाकुर, मन्टू सहनी, गोविन्द कुमार, मुन्ना पंडित सहित दर्जनों अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी