शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

मधेपुरा। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में मद्यनिषेध व उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर कोडिन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:43 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:43 PM (IST)
शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

मधेपुरा। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में मद्यनिषेध व उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर कोडिनयुक्त कफ सीरप सहित शराब व बरामद किया है। उत्पाद अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली कि गम्हरिया थाना क्षेत्र के सूर्यगंज नया बाजार वार्ड संख्या स्थित विस्काफ कोडिनयुक्त कफ सीरप होम डिलीवरी की जा रही है। सूचना मिलते ही उत्पाद अवर निरीक्षक के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया। धावादल को छापेमारी के लिए उक्त स्थान भेजकर छापेमारी कराया गया। जहां धावादल को छापेमारी के दौरान 100 मिली का 22 पीस कोडिनयुक्त कफ सीरप बरामद हुई। वहीं मौके पर तस्कर प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में धावादल ने मुरलीगंज थाना क्षेत्र जोरगामा वार्ड संख्या एक में चुलाई शराब के अड्डे को ध्वस्त कर 150 लीटर शराब बरामद किया गया। वहीं स्थल का जांच कर पर केस दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के गिर्धा वार्ड संख्या दो में छापेमारी कर 30 लीटर शराब बरामद किया गया। बेहरारी वार्ड संख्या तीन में छापेमारी कर 45 लीटर शराब किया गया है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। विनोद सरदार, महादेव सरदार, जगदेव सरदार पर फरार केस दर्ज कर लिया गया है। धावादल अवर निरीक्षक मु. हैदर अली, उत्पाद सिपाही, होमगार्ड सहित सैफ के जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी