ट्रैक्टर पलटने से ससुर दमाद की मौत, पांच लोग घायल

मधेपुरा। विजयादशमी की देर शाम भटगामा से उदाकिशुनगंज जाने वाली एसएच 58 मुख्य मार्ग के पुरैनी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 05:58 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 05:58 PM (IST)
ट्रैक्टर पलटने से ससुर दमाद की मौत, पांच लोग घायल
ट्रैक्टर पलटने से ससुर दमाद की मौत, पांच लोग घायल

मधेपुरा। विजयादशमी की देर शाम भटगामा से उदाकिशुनगंज जाने वाली एसएच 58 मुख्य मार्ग के पुरैनी व योगीराज के बीच आटो को बचाने के दौरान ट्रैक्टर पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर पर सवार ससुर व दामाद की मौत हो गई। ट्रैक्टर पर सवार तीन बच्चे सहित दो अन्य घायल हो गए। जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। ट्रैक्टर पर सवार सभी लोग पुरैनी स्थित दुर्गा पूजा मेला देखकर वापस घर लौट रहे थे। घटनास्थल पर जहां काफी अफरातफरी मच गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया।

जानकारी के अनुसार, नरदह पंचायत के वार्ड नंबर नौ संथाल टोला योगीराज से लगभग डेढ़ दर्जन महिला, पुरुष व बच्चे ट्रैक्टर पर सवार होकर पुरैनी स्थित दुर्गा पूजा का मेला देखने गए थे। मेला देखकर देर संध्या में लौटने के क्रम में पुरैनी एवं योगीराज के बीच स्थित सुरेश साह के चिमनी के समीप सामने से आ रहे आटो को बचाने के क्रम में ट्रैक्टर का इंजन जहां अनियंत्रित होकर दाएं साइड में पलट गया। जबकि ट्रैक्टर की ट्राली सड़क किनारे स्थित पेड़ पर अटक गया। ट्रैक्टर पलटने का आभास होते ही ट्राली पर सवार लोग इधर-उधर कूदने लगे। जिससे ट्राली पर सवार लोग सुरक्षित बच गए, लेकिन ट्रैक्टर चला रहे नरदह पंचायत के वार्ड नंबर नौ संथाल टोला योगीराज निवासी 30 वर्षीय रंजीत उरांव एवं इंजन पर बैठे उसके ससुर पूर्णिया जिला अंतर्गत बनमनखी थाना क्षेत्र के राधा नगर निवासी देव उरांव के इंजन के नीचे दबने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्राली पर सवार तीन बच्चे सहित कुल पांच व्यक्ति घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैनी में भर्ती कराया गया। जहां सभी का इलाज किया गया। घायलों में जुगली उरांव की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ अरुण कुमार सिंह,सीओ किशुन दयाल राय,थानाध्यक्ष दीपक चंद्र दास सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही एसएच 58 मार्ग पर लगे जाम को काफी मशक्कत के बाद हटाकर ठप पड़े आवागमन को जहां प्रारंभ करवाया। वहीं पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेजा। घटना की जानकारी मिलते ही जहां टोले में मातमी सन्नाटा छा गया। वहीं मृतक के घर कोहराम मच गया।

chat bot
आपका साथी