विद्युत शॉर्ट सर्किट से सिंहेश्वर के गुदरी बाजार में लगी आग

मधेपुरा। थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित गुदरी बाजार में रविवार की सुबह आग लग जाने से करीब

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 05:56 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 05:56 PM (IST)
विद्युत शॉर्ट सर्किट से सिंहेश्वर के गुदरी बाजार में लगी आग
विद्युत शॉर्ट सर्किट से सिंहेश्वर के गुदरी बाजार में लगी आग

मधेपुरा। थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित गुदरी बाजार में रविवार की सुबह आग लग जाने से करीब दस दुकानें जलकर राख हो गईं। आग लगने का कारण विद्युत शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

आग लगने की सूचना मिलते ही घटना पर पहुंचे अग्निशमक वाहन व स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर किसी तरह काबू पाया गया। वहीं इस अग्निाकंड में 30 से 40 लाख की समाप्ति जलने के अनुमान लगाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जैसे ही आग की लपेट को देखा इसकी सूचना तत्काल बिजली विभाग के कनीय अभियंता सहित पॉवर ग्रिड में देने का प्रयास करने लगे, लेकिन न तो ग्रिड में किसी ने फोन रिसीव किया न ही कनीय अभियंता ने। जिसके कारण आग की स्थिति भयावह हो गई और देखते देखते बड़ा नुकसान हो गया । लोगों का कहना था कि कई बार आदर्श थाने को भी सूचना देने का प्रयास किया गया, लेकिन थाने में भी किसी ने फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा । घटना की सूचना मिलने पर स्वयं सरकारी गाड़ी चलाकर घटना स्थल पर पहुंचे बीडीओ राजकुमार चौधरी व उनके साथ ही पहुंचे सीओ आदर्श गौतम ने लोगों के उत्साह को बढ़ाते हुए एक दूसरे की मदद करने को लगातार कहते रहे और स्थानीय लोगों के दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। रमजान के इस पाक मौके पर बाजार स्थित बड़ी मस्जिद भी मदद करने में पीछे नहीं रहा। आग लगने के करीब आधे घंटे बाद बाजार की बिजली सेवा बन्द की गई। उसके बाद सामने मस्जिद में रखे जेनरेटर को चालू कर मोटर से पानी की व्यवस्था कर आग बुझाने का प्रयास किया गया । मस्जिद के इस रवैये से आम लोगो ने समाज में भाई चारे की मिसाल पेश कर एक अनूठा मिसाल कायम किया है। वही इस आग लगी कि घटना में सबसे अधिक नुकसान राजेश पोद्दार, अर्जुन राम, दीपो राम, राजा दास, रमेश रमानी, हरेराम पोद्दार, कैलाश राम और रंजीत राम का हुआ । इस बाबत अंचलाधिकारी आदर्श गौतम ने बताया कि जो दुकानदारों को सरकार की ओर से दी जाने वाली मदद मुहैया कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी