व्यवसायी के स्वजनों को मिले 50 लाख का मुआवजा : चेंबर आफ कामर्स

मधेपुरा। शहर के गोलबाजार स्थित गौतम शारदा पुस्तकालय में रविवार को व्यवसायी बैधनाथ झांवर की हत्या के विरोध में चेंबर आफ कामर्स के बैनर तले धरना दिया गया। व्यवसायियों का कहना है कि जब तक बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होती है धरना जारी रहेगा। साथ ही मांगों के समर्थन में एक मांग पत्र मुख्यमंत्री को भेजा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 11:49 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 11:49 PM (IST)
व्यवसायी के स्वजनों को मिले 50 लाख का मुआवजा : चेंबर आफ कामर्स
व्यवसायी के स्वजनों को मिले 50 लाख का मुआवजा : चेंबर आफ कामर्स

मधेपुरा। शहर के गोलबाजार स्थित गौतम शारदा पुस्तकालय में रविवार को व्यवसायी बैधनाथ झांवर की हत्या के विरोध में चेंबर आफ कामर्स के बैनर तले धरना दिया गया। व्यवसायियों का कहना है कि जब तक बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होती है धरना जारी रहेगा। साथ ही मांगों के समर्थन में एक मांग पत्र मुख्यमंत्री को भेजा है।

इस संबंध में चेंबर आफ कामर्स के उपाध्यक्ष दिनेश मिश्र व सचिव विनोद वाफना ने बताया कि धरना प्रदर्शन के माध्यम से बैजू झंवर हत्याकांड का विरोध की शुरुआत की गई है। जब तक हत्याकांड का पर्दाफाश नहीं होता है चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही मुख्यमंत्री को मांगपत्र के माध्यम से व्यवसायियों के विगत दो वर्षो से हो रही लूट व गोलीकांड की घटनाओं के संबंध मे जानकारी दी। मुख्यमंत्री को दिए गए मांग पत्र में बैजू झांवर हत्याकांड के बदमाशों की अविलंब गिरफ्तारी, व्यवसायी के स्वजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने, मुरलीगंज को पुलिस अनुमंडल बनाए जाने, युवाओं में बढ़ती नशे की लत व नशा कारोबारियों पर अविलंब कार्रवाई करने, मुरलीगंज के आपपास के थाना क्षेत्र व अंतर जिले में हुई व्यवसायियों के साथ आपराधिक घटनाओं की सही जांच कर कांडों का निष्पादन सार्वजनिक करने की मांग की गई। साथ ही मुरलीगंज बिहारीगंज एसएच 91 मुख्य पर पुलिस चौकी की स्थापना की करने की भी मांग की गई।

बता दें कि नपं के काशीपुर वार्ड चार निवासी गल्ला व्यवसायी बैजू झांवर की हत्या लूटपात के दौरान बदमाशों ने गोली मारकर कर दी थी। हत्या मामले का पर्दाफाश व बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चेंबर आफ कामर्स ने पुलिस प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। इस अल्टीमेटम के बावजूद पुलिस हत्या मामले में शिथिल बनी हुई है। इससे पहले शनिवार की शाम शहर के गौतम शारदा पुस्तकालय मे चेंबर आफ कामर्स ने आम व्यवसायियों के साथ एक बैठक कर विभिन्न मांगों व पुलिसिया कार्रवाई पर चर्चा की। इसके बाद व्यवसायियों ने थाना पहुंचकर मामले में कार्रवाई की जानकारी ली। थानाध्यक्ष के अनुपस्थित रहने पर ओडी ड्यूटी पर तैनात एएसआइ प्रेमचंद्र पासवान ने थानाध्यक्ष को फोनकर चेंबर के पदाधिकारियों से बात कराई।

chat bot
आपका साथी