विधानसभा चुनाव में 43,597 मतदाता पहली बार डालेंगे वोट

लखीसराय । लखीसराय जिले में 28 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में जिले के 43597 मतदाता पह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:42 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:42 PM (IST)
विधानसभा चुनाव में 43,597 मतदाता पहली बार डालेंगे वोट
विधानसभा चुनाव में 43,597 मतदाता पहली बार डालेंगे वोट

लखीसराय । लखीसराय जिले में 28 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में जिले के 43,597 मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। इनकी उम्र 18 से 19 वर्ष के बीच है। 20 से 29 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं की संख्या 1,42,660 है। जानकारी हो की वर्ष 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में जिले के दो विधानसभा लखीसराय और सूर्यगढ़ा में कुल मतदाताओं की संख्या 6,59,388 थी। इस बार संख्या बढ़कर 7,02985 हो गई है। पांच वर्षों में करीब 27,000 महिला वोटर बढ़े हैं। वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्र 696 था लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग के निर्देश पर इस बार 1,000 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों पर सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है। इस कारण कुल मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर 1,058 हो गई है। वर्ष 2015 विधानसभा में मतदाताओं की संख्या कुल मतदाता - 6,59,389

पुरुष मतदाता - 3,54,657

महिला मतदाता - 3,03600

सेवा मतदाता - 1,121 सूर्यगढ़ा विधानसभा पुरुष मतदाता - 1,70753

महिला मतदाता - 1,45019 लखीसराय विधानसभा पुरुष मतदाता - 1,83904

महिला मतदाता - 1,58581 वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या सूर्यगढ़ा विधानसभा

पुरुष मतदाता - 1,77514

महिला मतदाता - 1,51642 लखीसराय विधानसभा

पुरुष मतदाता - 1,90,946

महिला मतदाता - 1,66,820 वर्ष 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाता कुल मतदाता - 7,02,985

पुरुष मतदाता - 3,76,884

महिला मतदाता - 3,26,087 सूर्यगढ़ा विधानसभा

पुरुष मतदाता - 1,81,417

महिला मतदाता - 1,55,388 लखीसराय विधानसभा

पुरुष मतदाता - 1,95,467

महिला मतदाता - 1,70,699

chat bot
आपका साथी