चल रही तैयारी, जल संकट से मिलेगी निजात

लखीसराय। भूजल स्तर के दिनोंदिन नीचे खिसकते जाने के कारण लखीसराय सहित संपूर्ण इलाके जल सं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jan 2021 06:38 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jan 2021 06:38 PM (IST)
चल रही तैयारी, जल संकट से मिलेगी निजात
चल रही तैयारी, जल संकट से मिलेगी निजात

लखीसराय। भूजल स्तर के दिनोंदिन नीचे खिसकते जाने के कारण लखीसराय सहित संपूर्ण इलाके जल संकट उत्पन्न होता जा रहा है। भूजल स्तर को ऊपर उठाने को लेकर सरकारी स्तर के अलावा कई संगठन एवं बुद्धिजीवियों द्वारा प्रयास किया जा रहा है। सरकार जल-जीवन-हरियाली योजना चला रही है। जल-जीवन-हरियाली अभियान को सफल बनाने में ग्रामीण विकास विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है। इसके तहत जिले के किऊल नदी, हरोहर नदी एवं गरखै नदी से गाद निकालने को लेकर योजना तैयार की गई है। साथ ही सरकारी जमीन पर बने अतिक्रमण के शिकार तालाब, आहर, पइन, कुआं सहित तमाम जल स्त्रोतों को जीवनदान देने के लिए अतिक्रमणमुक्त कराकर जीर्णोद्धार कराया जा रहा है।

जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जिले में 9,520 जल संचयन की संरचना को चिह्नित किया गया है। इसमें 3,749 सार्वजनिक एवं 5,771 निजी जल संचयन की संरचना शामिल है। इसमें से अतिक्रमित जल संचयन को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए 450 अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजा जा चुका है। सिर्फ लखीसराय शहर में 52 तालाब अतिक्रमण के शिकार हैं। इसे अतिक्रमणमुक्त कराकर जीर्णोद्धार कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसमें से कई तालाबों का जीर्णोद्धार कराया भी जा चुका है। इसके अलावा जिले के 630 आहर, 956 पइन, 1,823 सार्वजनिक कुआं, 5,264 निजी कुआं का जीणोद्र्धार कराने के लिए चिह्नित किया गया है। जिले में 6,237 सार्वजनिक एवं निजी चापाकल, कुआं एवं नलकूपों के समीप सोख्ता का निर्माण कराया जा रहा है। इसके अलावा 355 भवनों में छत वर्षा का जल संचयन संरचना का निर्माण किया जा रहा है। अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो जिले में जल संकट का समाधान हो जाएगा।

---

मॉडल के रूप में तैयार हो रहा है परिया पोखर

जिला अतिथि गृह के समीप स्थित परिया पोखर को दो करोड़ 31 लाख लाख रुपये की लागत से मॉडल तालाब बनाया जा रहा है। नगर विकास विभाग द्वारा राशि उपलब्ध कराने के बाद इस पोखर का जीर्णोद्धार कार्य शुरू कर दिया गया है। इसमें नौका विहार की भी व्यवस्था होगी।

---

रजिस्ट्री कचहरी तालाब का हो रहा है जीर्णोद्धार

जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत 14 लाख 39 हजार एक सौ रुपये की लागत से रजिस्ट्री कचहरी तालाब का जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। पोखर से गाद निकालकर इसकी सफाई कराई जा चुकी है। दूसरे चरण में तालाब की घेराबंदी का कार्य कराया जाएगा।

---

रामनरेश चला रहे अभियान

लखीसराय प्रखंड अंतर्गत महिसोना निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक रामनरेश सिंह विगत 16 वर्षों से साइंस फॉर सोसाइटी के माध्यम से जल संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं। इसके तहत उन्होंने 109 कार्यशाला आयोजित कर लोगों को पानी के महत्व के संबंध में बताने का प्रयास किया है। उन्होंने जिला प्रशासन से लेकर भारत सरकार तक पत्र भेजकर जल संकट की उत्पन्न होने वाली समस्या को लेकर आगाह किया है।

---

जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जिले की विभिन्न नदियां सहित सार्वजनिक एवं निजी तालाब, आहर, पइन, कुआं आदि को चिह्नित कर जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। इसके अलावा विभिन्न विभाग से नए जल स्त्रातों का भी निर्माण कराया जा रहा है। अतिक्रमण के शिकार तालाबों एवं अन्य जल स्त्रातों को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए भी जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है।

अनिल कुमार, उप विकास आयुक्त, लखीसराय।

chat bot
आपका साथी