मतदाताओं में उत्साह, 20 किमी दूरी तय कर किया मतदान

लखीसराय । बुधवार को लोकतंत्र के महापर्व के प्रति सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता काफी उत्स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 07:34 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 07:34 PM (IST)
मतदाताओं में उत्साह, 20 किमी दूरी तय कर किया मतदान
मतदाताओं में उत्साह, 20 किमी दूरी तय कर किया मतदान

लखीसराय । बुधवार को लोकतंत्र के महापर्व के प्रति सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता काफी उत्साहित नजर आए। विकास की उम्मीद के साथ 20 किलोमीटर तक की पैदल दूरी तय कर दर्जनों मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में अपना बहुमूल्य वोट दिए। ये मतदाता नक्सल प्रभावित सुदूरवर्ती जंगली-पहाड़ी क्षेत्र अंतर्गत बकुरा एवं बरमसिया के थे। पैदल चलकर प्राथमिक विद्यालय पूनाडीह स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किए। इसी तरह दुद्धम, हनुमानथान, कनियारा, मनियारा एवं हदहदिया के दर्जनों मतदाता करीब 15 किलोमीटर पैदल चलकर मतदान करने मध्य विद्यालय घोघी बरियारपुर स्थित मतदान केंद्र पहुंचे। सितरातरी एवं कानीमोह के मतदाता करीब तीन किलोमीटर पैदल चलकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिघौल पहुंचकर मतदान किए। बासकुंड, सतघरबा एवं महजनमा के मतदाता पांच किलोमीटर पैदल चलकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुलिया एवं कछुआ के मतदाता तीन किलोमीटर पैदल चलकर प्राथमिक विद्यालय बेलदरिया जंगल टोला पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किए। जबकि लठिया कोड़ासी, घोघी कोड़ासी एवं तुमनी के मतदाता करीब आठ किलोमीटर पैदल चलकर मतदान करने सामुदायिक भवन भगतपुर पहुंचे।

chat bot
आपका साथी