लखीसराय में विशाल मेगामार्ट के सहायक मैनेजर की बेरहमी से पिटाई, केस दर्ज

शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित विशाल मेगामार्ट माल में शाम ढलते ही शहर के कई मोहल्ले के मनचलों की भीड़ बढ़ जाती है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Aug 2021 10:19 PM (IST) Updated:Sun, 08 Aug 2021 10:19 PM (IST)
लखीसराय में विशाल मेगामार्ट के सहायक मैनेजर की बेरहमी से पिटाई, केस दर्ज
लखीसराय में विशाल मेगामार्ट के सहायक मैनेजर की बेरहमी से पिटाई, केस दर्ज

लखीसराय। शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित विशाल मेगामार्ट माल में शाम ढलते ही शहर के कई मोहल्ले के मनचलों की भीड़ बढ़ जाती है। माल में बिना मास्क लगाए प्रवेश करने से मना करने पर मनचलों ने माल के सहायक मैनेजर दरभंगा जिले के लालबाग के विकास कुमार चौधरी की बेल्ट और लोहे के राड से बेरहमी से पिटाई कर दी। मारपीट में सहायक मैनेजर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रविवार की रात की है। इस मामले में जख्मी सहायक मैनेजर के बयान पर लखीसराय थाना में केस दर्ज किया गया है। मारपीट करने वाले सभी लड़के संतर मुहल्ला के थे। पुलिस ने जख्मी सहायक मैनेजर का सदर अस्पताल में इलाज कराया। दर्ज केस में उसने पुलिस को बताया कि रविवार रात जब वह माल का काम खत्म कर घर जाने के लिए निकला तो माल के बाहर पहले से ही सात-आठ की संख्या में खड़ा लड़का ने विकास चौधरी को घेर लिया और गाली गलौज करते हुए बेल्ट और राड से पिटाई करने लगा। मारपीट में विकास के नाक और कान से काफी खून बहने लगा। हो हल्ला होने पर स्थानीय लोगों ने जब हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। मारपीट करने वालों में संतर मुहल्ला के करण कुमार, रितेश कुमार, सौरभ कुमार सहित चार पांच अन्य युवक शामिल था। घटना की सूचना मिलते लखीसराय थाना से एसआइ रंजीत रंजन मौके पर पहुंचकर जख्मी विकास को थाना लाकर उसका इलाज किया। पुलिस ने मौके से आरोपित करन कुमार को पकड़ कर थाना लाया लेकिन नाबालिग रहने पर थाना से छोड़ दिया गया।

chat bot
आपका साथी