सदर अस्पताल का फिजियोथेरेपी व ऑक्यूपेशन विभाग बंद

लखीसराय । सदर अस्पताल का फिजियोथेरेपी व ऑक्यूपेशन विभाग बंद है। इससे मरीजों को परेशानी ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:54 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:54 PM (IST)
सदर अस्पताल का फिजियोथेरेपी व ऑक्यूपेशन विभाग बंद
सदर अस्पताल का फिजियोथेरेपी व ऑक्यूपेशन विभाग बंद

लखीसराय । सदर अस्पताल का फिजियोथेरेपी व ऑक्यूपेशन विभाग बंद है। इससे मरीजों को परेशानी हो रही है। मस्तिष्क पक्षाघात, मानसिक एवं शारीरिक विकास में अवरोध वाले बच्चों, हड्डी, नस एवं मांसपेशी संबंधी परेशानी, पारालाइसिस, लकवा, रीढ़ से सटे हुए हड्डी आदि बीमारी से ग्रसित लोगों का इलाज प्रभावित है। इस कारण विगत नौ माह से सदर अस्पताल स्थित फिजियो थेरेपी व ऑक्यूपेशन विभाग में ताला लटका हुआ है। इससे जिले के मस्तिष्क पक्षाघात, मानसिक एवं शारीरिक विकास में अवरोध वाले बच्चों, हड्डी, नस एवं मांसपेशी संबंधी परेशानी, पारालाइसिस, लकवा, रीढ़ से सटे हुए हड्डी आदि बीमारी ग्रसित मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फिजियो थेरेपी एवं ऑक्यूपेशन कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचने वाले विभिन्न रोग ग्रसित मरीज बैरंग लौटने को विवश हो रहे हैं। इस संबंध में सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत चननियां निवासी अमन कुमार ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को आवेदन देकर सदर अस्पताल स्थित फिजियो थेरेपी व ऑक्यूपेशन विभाग को चालू कराने की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि उसके पुत्र को फिजियो थेरेपी की सख्त जरूरत है। इसको लेकर वह विगत दो माह से सदर अस्पताल का चक्कर लगा रहे हैं। उन्होंने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक से मरीजों के हित में सदर अस्पताल स्थित फिजियो थेरेपी व ऑक्यूपेशन विभाग को चालू कराने की मांग की है। इधर सदर अस्पताल के प्रबंधक नंद किशोर भारती ने बताया कि नया रोस्टर लागू होने के बाद सात नवंबर से सदर अस्पताल स्थित फिजियो थेरेपी व ऑक्यूपेशन विभाग को चालू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी