शरद पूर्णिमा को ले गंगा घाट पर उमड़े श्रद्धालु

लखीसराय । शरद पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को श्रद्धालुओं ने बड़हिया कॉलेज गंगा घाट पर अ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:19 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:19 PM (IST)
शरद पूर्णिमा को ले गंगा घाट पर उमड़े श्रद्धालु
शरद पूर्णिमा को ले गंगा घाट पर उमड़े श्रद्धालु

लखीसराय । शरद पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को श्रद्धालुओं ने बड़हिया कॉलेज गंगा घाट पर आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान गंगा तट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े। लोगों ने गंगा स्नान के पूजा-अर्चना की कर परिवार एवं समाज में सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। शनिवार की अल सुबह से ही विभिन्न वाहन, बाइक, ऑटो आदि से बड़हिया पहुंचने लगे। वहीं खुटहा, जैतपुर सहित कई घाटों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। हर-हर गंगे के उद्घोष के साथ गंगा स्नान किया। साल में एक बार आने वाले इस पर्व पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है। इसके चलते शुक्रवार रात से ही बड़हिया में श्रद्धालु पहुंचकर विभिन्न मंदिरों एवं धर्मशाला में पहुंचकर डेरा डालना शुरू कर दिया। सुबह होते ही श्रद्धालुओं की ये संख्या भी गंगा घाट की ओर बढ़ गई। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालु मां बाला त्रिपुर सुंदरी जगदंबा मंदिर में भी पूजा-अर्चना की। जरूरतमंदों को दान देकर पुण्यलाभ कमाया। उधर श्रद्धालुओं की भीड़ से बड़हिया में पूरे दिन अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। इससे वाहन सवारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं श्रद्धालुओं ने बड़हिया बाजार में जमकर मिठाई आदि की खरीदारी की।

chat bot
आपका साथी