बिना ईवीएम व वीवी पैट के मतदान कर्मियों को मिला रिफ्रेशर प्रशिक्षण

लखीसराय । आसन्न विधानसभा निर्वाचन 2020 के मद्देनजर जिले के सभी कर्मियों का पहला दो दिवसीय रिफ्रे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Sep 2020 07:40 PM (IST) Updated:Tue, 08 Sep 2020 07:40 PM (IST)
बिना ईवीएम व वीवी पैट के मतदान कर्मियों को मिला रिफ्रेशर प्रशिक्षण
बिना ईवीएम व वीवी पैट के मतदान कर्मियों को मिला रिफ्रेशर प्रशिक्षण

लखीसराय । आसन्न विधानसभा निर्वाचन 2020 के मद्देनजर जिले के सभी कर्मियों का पहला दो दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हो गया। बिना ईवीएम और वीवी पैट के ही कर्मियों को दोनों दिन प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनरों द्वारा ब्लैक बोर्ड पर लिखकर चुनाव संबंधित जानकारी दी गई। इस दौरान चुनाव को लेकर गठित प्रशिक्षण कोषांग की तैयारी की भी पोल खुलकर सामने आ गई। मुख्यालय स्थित आर. लाल कॉलेज में भी उमस भरी गर्मी के बीच सरकारी कर्मियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण सेंटर पर सुविधाओं का अभाव रहा। मास्टर ट्रेनर एवं प्रशिक्षुओं को दिन भर में एक कप चाय भी नहीं मिली। इससे उनमें गहरी नाराजगी नजर आई। प्रशिक्षण के अंतिम दिन तीन शिफ्ट में कर्मियों को प्रशिक्षण मिला जिसमें काफी संख्या में महिला कर्मी शामिल थी। आर. लाल कॉलेज सेंटर पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक 180, 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक 180 और अपराह्न 3 बजे शाम 5 बजे तक 138 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा बिना ईवीएम-वीवी पैट के महिला व पुरुष मतदान कर्मियों का रिफ्रेशर प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देश पर पीठासीन पदाधिकारी एवं प्रथम मतदान पदाधिकारी को चुनाव कराने संबंधी जानकारी दी गई। मास्ट्रर ट्रेनरों द्वारा बिना मशीन के ही ईवीएम के बैट्री यूनिट को वोटिग यूनिट से जोड़ने, ईवीएम व वीवी पैट को सील किए जाने, प्रपत्रों को भरे जाने तथा मत डालने वाले मतदाता की इंट्री के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान मतदान कर्मियों को ब्लैक बोर्ड पर ईवीएम के बैट्री यूनिट व वोटिग यूनिट को जोड़कर मॉक पोल करवाकर बताया गया। भीषण गर्मी के बावजूद जेनरेटर की व्यवस्था नही की गई थी। इस कारण कोरोना नियमों का पालन भी नहीं हो पाया। चूंकि गर्मी के कारण मास्क हटाने को प्रशिक्षु विवश हुए। प्रशिक्षण केंद्र के समन्वयक डॉ. रामदेव प्रसाद साह ने बताया कि मतदान कर्मियों को फिलहाल रिफ्रेशर प्रशिक्षण दिया गया है। 341 पीठासीन पदाधिकारी और 498 प्रथम मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है।

chat bot
आपका साथी