आनंद विहार-भागलपुर सहित पांच स्पेशल एक्स्प्रेस ट्रेन रद

लखीसराय । त्योहारों में लोगों की भीड़ देखते हुए यात्रियों को सुविधा पहुंचाने के उद्देश्य से कु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 08:22 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 08:22 PM (IST)
आनंद विहार-भागलपुर सहित पांच स्पेशल एक्स्प्रेस ट्रेन रद
आनंद विहार-भागलपुर सहित पांच स्पेशल एक्स्प्रेस ट्रेन रद

लखीसराय । त्योहारों में लोगों की भीड़ देखते हुए यात्रियों को सुविधा पहुंचाने के उद्देश्य से कुछ स्पेशल एक्स्प्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा की गई थी लेकिन कुछ अपरिहार्य कारणों से किऊल-जमालपुर रेलखंड पर चलने वाली आनंद विहार-भागलपुर सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस सहित कुल पांच रेलगाड़ियों को रेल प्रशासन ने निरस्त करने का निर्णय लिया है। ये जानकारी पूर्व रेलवे मसुदन के स्टेशन अधीक्षक परमानंद प्रसाद ने दी है। उन्होंने बताया की पूर्व घोषित यह ट्रेन फिलहाल नहीं चलाने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन निरस्त किये जाने से लोगों में काफी निराशा हुई है। बिहार में छठ पूजा के अवसर पर बड़े पैमाने प्रवासी अपने घर लौटते हैं। ट्रेन चलाए जाने से लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की थी। उन्हें लग रहा था कि त्योहार के अवसर पर वे आसानी से घर पहुंच सकेंगे लेकिन ट्रेन निरस्त होने की सूचना से उनके घर लौटने को लेकर अनिश्चितता कायम हो गई है। ऐसे में लोगों में आक्रोश है।

chat bot
आपका साथी