खत्म हुआ कोरोना का डर तो ट्रेनों में बढ़ने लगी भीड़

लखीसराय । रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनों का परिचालन जारी है। रेल से सफर करने वाले यात्रियों क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 06:53 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 06:53 PM (IST)
खत्म हुआ कोरोना का डर तो ट्रेनों में बढ़ने लगी भीड़
खत्म हुआ कोरोना का डर तो ट्रेनों में बढ़ने लगी भीड़

लखीसराय । रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनों का परिचालन जारी है। रेल से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी रोज बढ़ने लगी। यात्रियों के मन से अब कोरोना का खौफ धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। बुधवार को लखीसराय और किऊल स्टेशन पर विशेष ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों की काफी भीड़ लगी रही। खासकर महिला यात्रियों की संख्या अधिक थी। लखीसराय स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा के प्रति बरती जा रही लापरवाही एवं यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिग नहीं होने संबंधित खबर दैनिक जागरण में छपने के बाद रेल महकमा अलर्ट नजर आया। लखीसराय स्टेशन पर सुबह छह बजे से ही यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिग करने टीम पहुंची हुई थी। अधिक भीड़ रहने के कारण सभी यात्रियों को प्लेटफॉर्म संख्या-एक पर ही कतारबद्ध खड़ा कर उनकी थर्मल स्क्रीनिग की गई। रेल टिकट का पीएनआर नंबर नोट किया गया। सुविधा के लिए महिला-पुरुष यात्रियों की अलग-अलग लाइन लगाई गई थी। पटना से हावड़ा तक जाने वाली विशेष जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन करीब आठ बजे लखीसराय पहुंची। इस ट्रेन से 200 से अधिक यात्रियों ने आसनसोल और हावड़ा के लिए सफर किया। पिपरिया दियारा से करीब 35-40 की संख्या में मजदूर हावड़ा गए। ये लोग अप्रैल में कोलकाता से घर लौटे थे। अब कोरोना का डर नहीं है फिर से मजदूरी करने कोलकाता जा रहे हैं। नगर परिषद लखीसराय क्षेत्र की एक महिला वार्ड पार्षद भी अपने पति के साथ हावड़ा गई। हालांकि जनशताब्दी ट्रेन से पटना से लखीसराय लौटने वाले यात्रियों की संख्या करीब 25-30 थी। कई यात्री बिना थर्मल स्क्रीनिग कराए घर चले गए। स्टेशन पर तैनात रेल पुलिस सिर्फ ड्यूटी की औपचारिकता पूरी करते नजर आए। करीब नौ बजे दूसरी ट्रेन दानापुर-टाटा एक्सप्रेस लखीसराय और किऊल स्टेशन आई तो दोनों जगह टाटा जाने वाले यात्रियों की संख्या दो दिनों की तुलना में अधिक थी। दोपहर बाद ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन किऊल पहुंची। सीआइटी महेंद्र चौधरी की निगरानी में किऊल स्टेशन पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिग की गई। लखीसराय स्टेशन पर ट्रैक मैन गौतम कुमार की देखरेख में यात्रियों की स्क्रीनिग की गई।

chat bot
आपका साथी