तय समय पूरा होने के बाद भी सड़क निर्माण नहीं हुआ शुरू

लखीसराय। लखीसराय-सिकंदरा पथ से पश्चिमी गिद्धा गांव जाने वाली सड़क का निर्माण तय तिथि खत्म होने क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jan 2021 05:37 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jan 2021 05:37 PM (IST)
तय समय पूरा होने के बाद भी सड़क निर्माण नहीं हुआ शुरू
तय समय पूरा होने के बाद भी सड़क निर्माण नहीं हुआ शुरू

लखीसराय। लखीसराय-सिकंदरा पथ से पश्चिमी गिद्धा गांव जाने वाली सड़क का निर्माण तय तिथि खत्म होने के बाद भी शुरू नहीं किया गया है। लापरवाही का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उक्त सड़क का निर्माण गत दिसंबर में ही पूरा कर लिया जाना था।

मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम के तहत लखीसराय-सिकंदरा मुख्य सड़क टी-वन से गिद्धा गांव तक 1.050 किलोमीटर का निर्माण कराया जाना है। कार्यस्थल पर लगे बोर्ड के अनुसार कार्य एजेंसी ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल लखीसराय द्वारा संवेदक सत्येंद्र कुमार एंड कंपनी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड पटना द्वारा प्राक्कलित राशि 19.99 लाख की लागत से उक्त पथ की निर्माण 13 जनवरी 2020 को शुरू हुआ। अंकित योजना बोर्ड के अनुसार गत 12 दिसंबर 2020 को कार्य पूरा कर लेना था। बावजूद अब तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू तक नहीं किया गया है। मुख्य सड़क से गांव की ओर जाने वाली उक्त सड़क जर्जर हो चुकी है। इससे ग्रामीणों को परेशानी होती है। बावजूद विभाग की नजर इस ओर नहीं है। संवेदक का कहीं अता-पता नहीं है। अति जर्जर सड़क होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय सांसद एवं विधायक से इस दिशा में पहल करने का अनुरोध किया है। इस मामले में ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता हलसी संदीप कुमार ने बताया कि मेंटेनेंस के तहत पैकेज में सात सड़कों का काम किया जा रहा है। गत वर्ष जून में इस योजना का एग्रीमेंट हुआ है। उसके एक साल के अंदर काम पूरा करना होता है। इनमें पांच योजना पर काम चल रहा है। इसके बाद पूर्वी एवं पश्चिमी गिद्धा की सड़क का काम भी शुरू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी