बसौनी में होगा थाना का निर्माण, जमीन की खोज शुरू

भवन निर्माण के लिए सूर्यगढ़ा के सीआइ की अगुवाई में किया गया भूमि का सर्वेक्षण संसू. पीरी बाज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 07:01 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 07:01 PM (IST)
बसौनी में होगा थाना का निर्माण, जमीन की खोज शुरू
बसौनी में होगा थाना का निर्माण, जमीन की खोज शुरू

भवन निर्माण के लिए सूर्यगढ़ा के सीआइ की अगुवाई में किया गया भूमि का सर्वेक्षण

संसू., पीरी बाजार (लखीसराय) : पीरी बाजार थाना से अलग करके नक्सल प्रभावित बसौनी को थाना बनाने की दिशा में पहल तेज हो गई है। जिला प्रशासन ने नक्सल एवं आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पहले ही बसौनी, किऊल, सिंहचक, बन्नूबगीचा, अमहरा एवं तेतरहाट को नया थाना (ओपी) बनाने का निर्णय लिया था। इस दिशा में जैसे-जैसे भवन और भूमि उपलब्ध हो रहा है थाने का सृजन किया जा रहा है। इनमें तेतरहाट, किऊल एवं अमहरा थाना अस्तित्व में आ चुका है। बसौनी में थाना भवन निर्माण के लिए शुक्रवार को भूमि का सर्वेक्षण किया गया। सूर्यगढ़ा के सीओ के निर्देश पर प्रस्तावित थाना (ओपी) के भवन के निर्माण को लेकर प्रभारी सीआइ अजीत कुमार एवं अन्य ने बसौनी गांव पहुंचकर संभावित जमीन की तलाश की। जमीन उपलब्ध होने के साथ ही भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस क्रम में सीआइ की टीम ने बसौनी गांव के महेला पुल के पास धरहरा-पीरी बाजार पथ किनारे खसरा 876 रकबा एक एकड़ 60 डिसमल गैर मजरूआ जमीन की चिह्नित किया। साथ ही खसरा 699 एवं 704 रैयती रकबा एक एकड़ 26 डिसमल जमीन को चिह्नित किया गया। सीआइ ने बताया कि दोनों जमीन की रिपोर्ट बनाकर सीओ को दी जाएगी इसके बाद उनके स्तर से पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी लखीसराय को रिपोर्ट की जाएगी। बसौनी थाना (ओपी) में पीरी बाजार थाना का पूरब और दक्षिण पहाड़ी गांवों को शामिल किया जाएगा। ग्रामीण सुधीर झा, धर्मेंद्र कुमार, राजू झा, सूरज झा, शंभु यादव आदि ने थाना भवन निर्माण के लिए जमीन की तलाश शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। साथ ही कहा कि गांव में थाना खुलने से न्याय सुलभ हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी