तेतरहट में चार लाख से बने चबूतरा में आ गई दरार

लखीसराय । रामगढ़ चौक प्रखंड की तेतरहट पंचायत में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 05:36 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 05:36 PM (IST)
तेतरहट में चार लाख से बने चबूतरा में आ गई दरार
तेतरहट में चार लाख से बने चबूतरा में आ गई दरार

लखीसराय । रामगढ़ चौक प्रखंड की तेतरहट पंचायत में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत संचालित योजनाओं में व्यापक पैमाने पर गुणवत्ताहीन कार्य किया गया है। पूरी पंचायत में इस योजना से पूरी की गई योजनाओं में अनियमितता की गई है। अधिकांश योजनाएं निर्माण के साल भर के अंदर ध्वस्त होने के कगार पर है। ताजा मामला तेतरहट गांव में निर्मित चबूतरा का है। गांव स्थित लखीसराय-जमुई मुख्य मार्ग किनारे पुनराही तालाब के पास मनरेगा योजना से 4 लाख 49 हजार रुपये की लागत से सामूहिक कार्य के लिए चबूतरा निर्माण कराया गया था। कार्य एजेंसी एवं कार्य के संवेदक द्वारा निर्माण कार्य में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरतते हुए गुणवत्ताहीन कार्य किया गया। इस कारण कार्य के बाद ही चबूतरा ध्वस्त होने लगा है। ग्रामीण विश्वनाथ साव आरोप लगाते हैं कि राशि की लूट हुई है। प्राक्कलन के हिसाब से योजना नहीं है। चबूतरा स्थल के समीप लगे बोर्ड में अंकित है कि ग्राम पंचायत राज तेतरहट में वित्तीय वर्ष 2018-19 में योजना संख्या 10/2018-19 के तहत 28 फरवरी 2019 को 4 लाख 49 हजार की लागत से चबूतरा का निर्माण कार्य शुरू किया गया जो 28 सितंबर 2019 को पूरा किया गया है। गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखे जाने के कारण चबूतरा में दरारें आ गई है जो कभी भी ध्वस्त हो सकता है। दीवार का प्लास्टर भी नहीं किया गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर रामगढ़ चौक के प्रभारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा प्रमोद मिस्त्री ने बताया कि उक्त योजना में गुणवत्ता की कमी की शिकायत सामने आई है। कार्य के संवेदक को उक्त चबूतरा को मरम्म्त करने एवं अधूरे कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी