एसडीपीओ पहुंचे हलसी थाना, तैयारियों का लिया फीडबैक

लखीसराय । लखीसराय के एसडीपीओ रंजन कुमार सोमवार को हलसी थाना पहुंचे। उन्होंने विधानसभा च

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 07:46 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 07:46 PM (IST)
एसडीपीओ पहुंचे हलसी थाना, तैयारियों का लिया फीडबैक
एसडीपीओ पहुंचे हलसी थाना, तैयारियों का लिया फीडबैक

लखीसराय । लखीसराय के एसडीपीओ रंजन कुमार सोमवार को हलसी थाना पहुंचे। उन्होंने विधानसभा चुनाव तैयारियों का फीडबैक लिया। चुनाव की तैयारियों के संबंध में पुलिस पदाधिकारियों को पूर्ण रूपेण शांतिपूर्ण, भयमुक्त माहौल में चुनाव कराने के लिए वरीय अधिकारियों एवं आयोग के निर्देश से अवगत कराया। पुलिस पदाधिकारियों एवं महिला एवं पुरुष पुलिस जवानों को परेड से लेकर यूनिफार्म एवं हथियारों का भी निरीक्षण कर मुस्तैदी से कार्य करने का निर्देश दिया। कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही, शिकायत या वरीय पदाधिकारियों के आदेश की अवहेलना किए जाने पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही। इसके बाद एसडीपीओ ने थाना में सिरिश्ता को नियमानुसार रखने का निर्देश थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा को दिया। उन्होंने थाना का खतियान, गुंडा पंजी, फरारी पंजी, सीडी पार्ट टू, डकैती पंजी, सहित विभिन्न पंजी का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण बाद एसडीपीओ ने कहा कि विधान सभा चुनाव को देखते हुए फरार वारंटी के साथ कुख्यात अपराधियों को अभियान चलाकर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। निरीक्षण के अवसर पर पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार, हरिशंकर प्रसाद, प्रीति कुमारी, रचना कुमारी, कृष्णा राम, रमेश पासवान सहित पुलिस बल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी