सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देकर मातृ मृत्यु दर में लाएं कमी : सीएस

लखीसराय । जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में शुक्रवार को मातृ मृत्यु समीक्षा निगरानी एवं प्रतिक्रि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 06:55 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 06:55 PM (IST)
सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देकर मातृ मृत्यु दर में लाएं कमी : सीएस
सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देकर मातृ मृत्यु दर में लाएं कमी : सीएस

लखीसराय । जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में शुक्रवार को मातृ मृत्यु समीक्षा, निगरानी एवं प्रतिक्रिया विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. आत्मानंद कुमार एवं आइसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कुमारी अनुपमा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। सिविल सर्जन ने सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देकर मातृ मृत्यु दर में कमी लाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार मातृ मृत्यु में कमी लाने को लेकर प्रतिबद्ध है। इसी का परिणाम है कि मातृ मृत्यु में लगातार कमी आ रही है। वर्ष 2001-03 में मातृत्व मृत्यु दर 371 थी जो वर्ष 2016-18 में घटकर 149 हो गई हे। एक लाख जीवित बच्चों के अनुपात में मातृ मृत्यु दर 70 से भी कम करने के लिए प्रयास जारी है। इसको लेकर मातृ मृत्यु की समीक्षा जरूरी है। अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 तक जिले में अनुमानित मातृ मृत्यु 52 था जिसमें नौ मातृ मृत्यु हुई है। इसमें से पांच मातृ मृत्यु की समीक्षा की जा चुकी है। मातृ मृत्यु पर अंकुश लगाने को ले अधिक प्रसव होने वाले स्थान पर विशेष ध्यान देने एवं घरेलू प्रसव पर रोक लगाने की आवश्यकता है। अधिकांश मातृ मृत्यु एनीमिया के कारण होती है। इसको लेकर प्रसव पूर्व जांच कराकर इलाज कराना जरूरी है। कार्यशाला में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अशोक कुमार सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ कुमार अमित, जिला योजना समन्वयक सुनील कुमार शर्मा, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी रवि शेखर सिंह, केयर इंडिया के नवेद उर रहमान, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी