जय श्री राम के साथ गुंजा, अयोध्या तो झांकी है काशी-मथुरा बाकी है

लखीसराय । बुधवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का जैसे ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 07:51 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:51 PM (IST)
जय श्री राम के साथ गुंजा, अयोध्या तो झांकी है काशी-मथुरा बाकी है
जय श्री राम के साथ गुंजा, अयोध्या तो झांकी है काशी-मथुरा बाकी है

लखीसराय । बुधवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का जैसे ही भूमिपूजन किया लखीसराय जिले में भी जय श्री राम की जयघोष से शहर और गांव गूंजने लगा। हजारों लोगों ने अपने-अपने घरों पर टीवी और मोबाइल पर राम मंदिर भूमिपूजन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। हालांकि कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन की पाबंदियों के कारण कहीं जुलूस नहीं निकाला गया। बजरंग दल, विहिप, आरएसएस कार्यकर्ताओं के अलावे आम लोगों ने पूरे उत्साह के साथ प्रभु राम के जयकारे लगाए। लखीसराय शहर में भी शाम ढलते ही विभिन्न हनुमान मंदिरों में विशेष पूजन, आरती और दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहर के पथला घाट हनुमान मंदिर में उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुजारी बबलू पांडेय द्वारा हनुमान जी की भव्य मूर्ति की पूजा कर आरती की गई। इसके बाद 11 किलो लड्डू प्रसाद के रूप में चढ़ाया गया। कार्यक्रम में मौजूद लोग हाथों में जय श्री राम का पताका लेकर राम लला आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, अयोध्या तो झांकी है काशी-मथुरा बाकी है। जय श्री राम के नारे लगाते हुए जश्न मनाया। मौके पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता सह अधिवक्ता बबिता कुमारी, वार्ड पार्षद गौतम कुमार, आरएसएस के राजेश कुमार गुप्ता आदि ने कहा कि 480 वर्ष के इंतजार के बाद आज यह शुभ दिन आया है। हम सभी सौभाग्यशाली है जो इस ऐतिहासिक पल के गवाह बन रहे हैं। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में राजेश कुमार, भूपेंद्र कुमार, दिनेश मलिक, सीताराम कुमार, पप्पू कुमार, कवींद्र कुमार, अमित कुमार सहित दर्जनों की संख्या में रामभक्त मौजूद थे। नया बाजार वार्ड 16 स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर को दीपों से विशेष रूप से सजाया गया। मंदिर के पुजारी बबलू पांडेय द्वारा हनुमान जी की पूजा कर आरती की गई। काफी संख्या में राम भक्त मंदिर पहुंचकर दिए जलाए और जय श्री राम के जयकारे लगाए। कार्यक्रम में रितेश बंका, केशव बंका, जगदीप चौधरी , अनुज बंका गौतम गौस्वामी, गोविद गुप्ता, साधु मंडल आदि मौजूद थे। शहर के पुरानी बाजार स्थित श्याम मंदिर में भी उत्सव मनाया गया। श्याम भक्तों ने खाटू श्याम की पूजा आराधना कर घी का दिया जलाया। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में मंदिर कमेटी के राजेश हरितवाल, पुजारी नवीन पांडेय, अनिल शर्मा, प्रदीप चौधरी टुन्नी शर्मा, मनीष बंका आदि मौजूद थे। उधर शहर के पुरानी बाजार थाना चौक स्थित शिव दुर्गा मंदिर प्रांगण में राम मंदिर भूमिपूजन के उपलक्ष्य में दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजन किया गया। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के बैनर तले श्री राम मंदिर निर्माण विजय उत्सव जिलाध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार के नेतृत्व में कबैया रोड स्थित हनुमान मंदिर में मनया गया। घी के 251 दिए जलाए गए व सुंदरकांड पाठ किया गया। भक्तों ने 51 किलो लड्डू का भोग हनुमानजी को अर्पित किया।

chat bot
आपका साथी