कोरोना भगाने के लिए हुआ शांति हवन यज्ञ, आज होगी प्रार्थना सभा

लखीसराय। दैनिक जागरण द्वारा 14 जून को 11 बजे दिन में आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना सभा की पूरी तैयारी शनिवार को कर ली गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 08:29 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 08:29 PM (IST)
कोरोना भगाने के लिए हुआ शांति 
हवन यज्ञ, आज होगी प्रार्थना सभा
कोरोना भगाने के लिए हुआ शांति हवन यज्ञ, आज होगी प्रार्थना सभा

लखीसराय। दैनिक जागरण द्वारा 14 जून को 11 बजे दिन में आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना सभा की पूरी तैयारी शनिवार को कर ली गई। हलसी प्रखंड सहित पूरे लखीसराय जिले के लोग स्वत: स्फूर्त इसमें शामिल होकर दो मिनट के लिए प्रार्थना करेंगे। प्रखंड प्रशासन से लेकर पंचायत प्रतिनिधि एवं विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं शैक्षणिक संगठन सहित आम आदमी इसमें भाग ले रहे हैं। इसकी सफलता के लिए रविवार को हलसी प्रखंड मुख्यालय स्थित गायत्री मंदिर में गायत्री परिवार एवं बिहार पेंशनर समाज की प्रखंड इकाई हलसी के सदस्यों ने विशेष शांति हवन पूजन यज्ञ का आयोजन किया। हलसी गायत्री मंदिर के संस्थापक भगीरथ शर्मा, बिहार पेंशनर समाज इकाई हलसी के कोषाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद सिंह, अध्यक्ष रामचरित्र सिंह, सचिव सुरेश पांडेय ने संयुक्त रूप से हवन किया। बताया कि दैनिक जागरण परिवार ने सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन करके देश में मानवता को जीवंत रखने का काम किया है। कोरोना संक्रमण से हमारे जो लोग हमसे सदा के लिये बिछुड़ गए, उनकी आत्मा की शांति के लिए सर्व धर्म प्रार्थना कार्यक्रम सराहनीय है। इस कार्यक्रम में गायत्री परिवार के साथ बिहार पेंशनर समाज के सभी सदस्य दो मिनट की मौन धारण कर संक्रमण से मृत आत्मा की शांति प्रदान के लिए भगवान से प्रार्थना करेंगे। साथ ही मृतक के स्वजनों एवं कोरोना संक्रमण से पीड़ित लोगों के बेहतर स्वास्थ्य की प्रार्थना भगवान से करेंगे। हवन कुंड में विशेष हवन कार्यक्रम आयोजित कर महामृत्युंजय मंत्र से कोरोना को भगाने, कोरोना संक्रमण से मृत आत्मा की शांति, संक्रमण से पीड़ित लोगों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना एवं मृतक के स्वजनों को दु:ख की घड़ी में साहस व धैर्य रखने की शक्ति प्रदान करने की कामना की गई। इस अवसर पर गायत्री परिवार की प्रेमलता कुमारी, सुनीता कुमारी, बिदु कुमारी, सिमरण कुमारी आदि शामिल हुई और 14 जून को सर्व धर्म प्रार्थना में अधिक से अधिक लोगों से शामिल का संकल्प कराया।

chat bot
आपका साथी