कोरोना से बचाव के लिए सामग्री का वितरण

लखीसराय । बुधवार को जिले के सात मतदान केंद्रों पर कोसी स्नातक निर्वाचन को लेकर मतदान होगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:22 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:22 PM (IST)
कोरोना से बचाव के लिए सामग्री का वितरण
कोरोना से बचाव के लिए सामग्री का वितरण

लखीसराय । बुधवार को जिले के सात मतदान केंद्रों पर कोसी स्नातक निर्वाचन को लेकर मतदान होगा। कोसी स्नातक निर्वाचन के मतदान के दौरान कोरोना से बचाव को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर एक-एक एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता की ड्यूटी लगाई गई है। एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता द्वारा मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर आने वाले सभी मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिग की जाएगी। 99 एवं उससे अधिक बुखार रहने वाले मतदाता संध्या तीन बजे से पांच बजे के बीच मतदान कर पाएंगे। लखीसराय पीएचसी के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार कुशवाहा ने बताया कि इसके अलावा सभी मतदाताओं का हाथ सैनिटाइज कराते हुए मास्क एवं ग्लव्स लगाया जाएगा। इसको लेकर मंगलवार को सातों मतदान केंद्र की एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता को थर्मल स्कैनर, ग्लव्स, मास्क एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया।

chat bot
आपका साथी