अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

लखीसराय । जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत रविवार की अल सुबह हो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Mar 2021 07:35 PM (IST) Updated:Sun, 21 Mar 2021 07:35 PM (IST)
अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

लखीसराय । जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत रविवार की अल सुबह हो गई। इनमें एक ट्रैक्टर चालक और दूसरा रिटायर्ड शिक्षक थे। दोनों शव को संबंधित थाना की पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। रामगढ़ चौक-शेखपुरा सड़क मार्ग पर थाना क्षेत्र अंतर्गत नदियामां चौक से सिसमा चौक के बीच में चोटहा गांव निवासी अशोक यादव के पुत्र प्रवीण कुमार (25) की मौत ट्रैक्टर से दबकर हो गई। वह गिट्टी लाने ट्रैक्टर से शेखपुरा जा रहा था इसी दौरान अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर की खाई में ट्रैक्टर पलट गया। उसमें दबकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई। रामगढ़ चौक थाना के एएसआई बिदेश्वर पासवान ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर हॉस्पिटल भेज दिया। दूसरी घटना लखीसराय बाइपास रोड की है। मॉर्निंग वॉक पर निकले रिटायर्ड शिक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई।मूल रूप से पिपरिया प्रखंड के वलीपुर निवासी राजेन्द्र प्रसाद सिंह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। वे वर्तमान में शहर के पुरानी बाजार स्थित पूर्वी कार्यानंद नगर मोहल्ले में अपना घर बनाकर रह रहे थे। रोज की तरह रविवार की अल सुबह भी रिटायर्ड शिक्षक राजेन्द्र सिंह मोहल्ले के अन्य लोगों के साथ मॉर्निंग वॉक करते बाइपास रोड पहुंच गए। वहां पर एक बेलगाम रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में वे आ गए। उनकी मौत मौके पर हो गई। घटना की सूचना पर लखीसराय थाना के एएसआइ कपिलदेव यादव पुलिस बल के साथ बाइपास रोड पहुंचकर शव को सदर अस्पताल ले जाकर पोस्टमार्टम कराया।

chat bot
आपका साथी