टेंडर के बाद भी अभी तक नहीं बनी गोपालपुर की सड़क

संसू.बड़हिया (लखीसराय) कहीं कहीं सरकार की ओर से क्षेत्र में विकास को लेकर लाखों-क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 05:09 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:09 PM (IST)
टेंडर के बाद भी अभी तक नहीं बनी गोपालपुर की सड़क
टेंडर के बाद भी अभी तक नहीं बनी गोपालपुर की सड़क

संसू.,बड़हिया (लखीसराय) : कहीं कहीं सरकार की ओर से क्षेत्र में विकास को लेकर लाखों-करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं वहीं, दूसरी ओर जिले के ग्रामीण क्षेत्र की जर्जर सड़कें गांव के विकास की पोल खोल रही है। प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़क काफी जर्जर रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड के डुमरी मोड़ से मनोहरपुर जाने वाली पथ से लेकर गोपालपुर गांव जाने वाली पथ चलने लायक नहीं है। कई माह पूर्व टेंडर हो जाने कब बावजूद अभी तक सड़क का निर्माण नहीं शुरू किया गया है। सड़क अत्यंत ही जर्जर हो गई है। जर्जर पथ पर आए दिन कोई न कोई बाइक एवं साइकिल सवार गिरकर चोटिल होते रहते हैं। इन दिनों बरसात के कारण सड़क पर पानी और कीचड़ जमा है। लोग उसमें प्रवेश करके यात्रा कर रहे हैं। गोपालपुर गांव की आबादी लगभग डेढ़ हजार से अधिक है। गांव से बाहर जाने या आने में लोगों को काफी कठिनाई होती है। ग्रामीण कुमार शिव, बनवारी साव, नारायण साव, जयकांत पासवान, विकास कुमार, नवल साव आदि ने बताया कि लगभग 10 वर्ष पूर्व सड़क का निर्माण हुआ था। अब काफी जर्जर हो गई है। इस संबंध में आरईओ के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सड़क निर्माण में कुछ निजी जमीन की अड़चन थी। उसे सुलझा लिया गया है। जल्द ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी