विश्वकर्मा पूजा पर जमकर हुई ट्रैक्टर्स की खरीदारी

लखीसराय। विश्वकर्मा पूजा को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय की विभिन्न कंपनियों के शोरूम पर ट्रैक्टर्स खरीदारों की देर शाम तक भीड़ लगी रही।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 08:15 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 08:15 PM (IST)
विश्वकर्मा पूजा पर जमकर हुई ट्रैक्टर्स की खरीदारी
विश्वकर्मा पूजा पर जमकर हुई ट्रैक्टर्स की खरीदारी

लखीसराय। विश्वकर्मा पूजा को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय की विभिन्न कंपनियों के शोरूम पर ट्रैक्टर्स खरीदारों की देर शाम तक भीड़ लगी रही। जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल के सामने युवराज ट्रैक्टर्स एंड मशीनरी में सोनालिका कंपनी के स्टेट हेड अमित शुक्ला, सर्विस हेड राजेश कुमार, एरिया मैनेजर पीके मिश्रा, रिकेश पथस एवं प्रोपराइटर मुकेश कुमार व गगन कुमार ने संयुक्त रूप से शोरूम का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा सोनालिका कंपनी के 20 खरीदारों को ट्रैक्टर की चाबी भेंट कर रवाना किया। सोनालिका ट्रैक्टर खरीदने वालों में सिसमा निवासी गौरव कुमार, नादियावां निवासी समित कुमार, महिसोना निवासी मनोज ¨सह, चंदन ¨सह, राजीव ¨सह, बमबम यादव, भगीरथ यादव, कुराव निवासी जयराम मांझी, खुटहा निवासी सोनू कुमार, अजित कुमार, चमघरा निवासी उमेश कुमार, राम स्वारथ, सुनीता देवी, पंकज कुमार, कुंदन राय एवं रामगढ़ चौक निवासी चंचल कुमार को ट्रैक्टर्स की चाबी देकर रवाना किया। जबकि जमुई रोड स्थित डीएन ऑटोमोबाइल्स शोरूम से ट्रैकस्टार म¨हद्रा एंड म¨हद्रा के सीईओ संजीव जायसवाल, डीजीएम सोनिया चक्रवर्ती, सर्विस इंजीनियर अमरेंद्र कुमार एवं प्रोपराइटर दयानंद यादव के हाथों ट्रैकस्टार म¨हद्रा एंड म¨हद्रा कंपनी के 14 ट्रैक्टर्स सेल किया तथा खरीदारों को चाबी देकर रवाना किया। दोनों कंपनियों के टीम लीडर ने अपने-अपने कंपनी के ट्रैक्टर्स के गुणवत्ता के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी