रामगढ़ चौक में मुख्य सड़क पर मवेशियों का जमावड़ा

लखीसराय। रामगढ़ चौक-लखीसराय मुख्य सड़क मार्ग पर कई जगहों पर पशुपालकों द्वारा अपने पशुओं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 12:33 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:14 AM (IST)
रामगढ़ चौक में मुख्य सड़क पर मवेशियों का जमावड़ा
रामगढ़ चौक में मुख्य सड़क पर मवेशियों का जमावड़ा

लखीसराय। रामगढ़ चौक-लखीसराय मुख्य सड़क मार्ग पर कई जगहों पर पशुपालकों द्वारा अपने पशुओं को बेसहारा छोड़ दिया जाता है। खासकर बिहरौरा, खरगवाड़ा, बरतारा गांव के पशुपलकों द्वारा इस तरह पशुओं को छोड़ने से पावर ग्रिड से लेकर रामगढ़ चौक पीएचसी तक की मुख्य सड़क डेंजर जोन गई है। लापरवाह पशुपालक अपने मवेशियों को बेसहारा छोड़कर खुद इधर-उधर चले जाते हैं। इस कारण मवेशी मुख्य सड़क पर आकर झुंड में बैठ जाती या खड़ी रहती है। इससे आने जाने वाले सभी वाहन चालकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यह सड़क से दो जिले शेखपुरा और जमुई जिला को लखीसराय से लेकर प्रमंडलीय मुख्यालय मुंगेर को जोड़ती है। इस कारण पदाधिकारियों एवं अन्य वीआइपी लोगों के वाहनों का आना जाना बराबर होता है। रामगढ़ चौक थाना की पुलिस गश्ती गाड़ी भी घूमती है। लेकिन इस दिशा में कार्रवाई नहीं किए जाने से कभी भी बड़ा सड़क हादसा इस मार्ग पर संभव है। कभी-कभी तेज परिचालन में अचानक मवेशी के सामने आ जाने पर लोग गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं। इस संबंध में रामगढ़ चौक के अंचल अधिकारी अमर कुमार शर्मा ने 15 दिन पहले पूछने पर बताया था कि मवेशी मालिक को इसके लिए नोटिस किया जाएगा लेकिन अब तक स्थिति जस की तस है। किसी की लापरवाही से किसी की जान जा सकती है। इसकी चिता किसी को नहीं है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस समस्या को लेकर चौकीदार के माध्यम से पशुपालकों को चिह्नित किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी