प्रखंड पंचायत कार्यालय का डीपीआरओ ने किया उद्घाटन

लखीसराय । रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत प्रखंड पंचायत कार्यालय का शुभारंभ फीता काटकर जिला पंच

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Jun 2020 08:07 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jun 2020 06:09 AM (IST)
प्रखंड पंचायत कार्यालय का डीपीआरओ ने किया उद्घाटन
प्रखंड पंचायत कार्यालय का डीपीआरओ ने किया उद्घाटन

लखीसराय । रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत प्रखंड पंचायत कार्यालय का शुभारंभ फीता काटकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजीव कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी निरंजन कुमार ने संयुक्त रूप से सोमवार को किया गया। पंचायत कर्मी को कार्य करने में हो रही परेशानी को देखते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजीव कुमार ने प्रखंड स्थित प्रखंड सूचना भवन में प्रखंड पंचायत कार्यालय का शुभारंभ किया गया। रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत आठ ग्राम पंचायत हैं जिसमें सभी पंचायतों में पंचायत सहायक, लेखापाल, प्रखंड कार्यपालक सहायक एवं कनीय अभियंता, पंचायत सचिव को पंचायत संबंधी कार्य करने के लिए कार्यालय नहीं था। इसको लेकर बार-बार पंचायत कर्मियों के द्वारा यह मांग की जा रही थी। कार्यालय मिलने के बाद पंचायत कर्मियों में काफी हर्ष देखा गया। जिला पंचायत कार्यालय के बड़ा बाबू सतीश कुमार सिन्हा, कार्यपालक सहायक राजकिशोर, प्रखंड पंचायत कार्यपालक सहायक संतोष कुमार सिन्हा, लेखापाल मोना कुमारी, अर्चिता कुमारी, कनीय अभियंता नीलू कुमारी, पंचायत सचिव बजरंगी पासवान, शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड नाजिर प्रमोद कुमार, पंचायत कार्यपालक सहायक धर्मवीर पंकज, आदित्य राज, राहुल कुमार शर्मा, विद्यानंद कुमार, शंभू कुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी