किसकी होगी ताजपोशी किसकी छीन जाएगी कुर्सी, फैसला कल

संवाद सहयोगी लखीसराय जिले के पिपरिया प्रखंड क्षेत्र में जिस तरह शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 08:24 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 08:24 PM (IST)
किसकी होगी ताजपोशी किसकी छीन जाएगी कुर्सी, फैसला कल
किसकी होगी ताजपोशी किसकी छीन जाएगी कुर्सी, फैसला कल

संवाद सहयोगी, लखीसराय : जिले के पिपरिया प्रखंड क्षेत्र में जिस तरह शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में निष्पक्षता के साथ मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई है उससे निवर्तमान त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं कई राजनीतिक दिग्गजों की नींद उड़ गई है। किस पंचायत में कौन बनेगा मुखिया और किसकी होगी हार, ग्राम कचहरी में कौन पहनेगा सरपंच का ताज एवं जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या दो से कौन बनेगा विजेता, इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है। 10 दिसंबर को लखीसराय स्थित पालिटेक्निक कालेज में पिपरिया प्रखंड में हुए चुनाव की मतगणना कराई जाएगी। प्रखंड के मतदाताओं ने कुल 443 अभ्यर्थियों का भाग्य तय कर ईवीएम और मतपेटी में बंद कर दिया है। चुनाव समाप्त होने के बाद पंचायतों में जीत हार का आकलन अभ्यर्थी और उनके समर्थकों द्वारा की जा रही है। खासकर जिला परिषद क्षेत्र संख्या दो से कुल 10 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में थे जिसमें निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष राम शंकर शर्मा उर्फ नुनू बाबू, पिपरिया प्रखंड के पूर्व प्रमुख रवि रंजन कुमार उर्फ टनटन एवं पिपरिया के शंकर कुमार पर सबों की नजरें टिकी हुई है। प्रखंड की वलीपुर, पिपरिया, रामचंद्रपुर, सैदपुरा और मोहनपुर पंचायतों में इस बार मुखिया पद के लिए घमासान मचा हुआ है। वलीपुर में बाहुबली योगी सिंह की पत्नी निवर्तमान मुखिया बबिता देवी, पिपरिया पंचायत में बाहुबली जीवन यादव की पत्नी निवर्तमान मुखिया सुनीता देवी सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। मतदाताओं ने जिस तरह भयमुक्त होकर मतदान किया है उससे इन दिग्गजों की बेचैनी बढ़ गई है। ये भी आकलन नहीं कर पा रहे हैं। सबों को अब 10 दिसंबर का इंतजार है।

chat bot
आपका साथी