अंतिम चरण में न बूथ कब्जा, न हंगामा, दियारा में भयमुक्त हुआ मतदान

संवाद सहयोगी लखीसराय लखीसराय जिले में दसवें और अंतिम चरण के तहत अतिसंवेदनशील पिपरिया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 08:19 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 08:19 PM (IST)
अंतिम चरण में न बूथ कब्जा, न हंगामा, दियारा में भयमुक्त हुआ मतदान
अंतिम चरण में न बूथ कब्जा, न हंगामा, दियारा में भयमुक्त हुआ मतदान

संवाद सहयोगी, लखीसराय : लखीसराय जिले में दसवें और अंतिम चरण के तहत अतिसंवेदनशील पिपरिया प्रखंड में बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया। प्रखंड अंतर्गत जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या-दो के एक सीट के अलावा मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य और पंच के 124 पद के लिए मतदान कराया गया। कुल 443 अभ्यर्थी का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है। शाम पांच बजे तक कुल 63 फीसद मतदान हुआ। खास बात यह रही कि दियारा क्षेत्र में पहली बार न बूथ कब्जा हुआ, न कहीं हंगामा व मारपीट। हर जगह मतदाताओं ने निर्भीक होकर भयमुक्त माहौल में मतदान किया। प्रखंड की कुल पांच पंचायतों के 75 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। पिपरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरिया बूथ संख्या-10 और सैदपुरा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जजवारा दक्षिणी भाग बूथ संख्या-70 पर ग्राम पंचायत सदस्य पद के अभ्यर्थी का कंट्रोल यूनिट बदला गया। प्रखंड की वलीपुर, मोहनपुर, रामचंद्रपुर, पिपरिया और सैदपुरा पंचायत के सभी 75 मतदान केंद्रों पर सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इसके अलावा सभी पंचायतों में क्यूआरटी की टीम बाइक से लगातार भ्रमण करती रही। मतदान शुरू होते ही एसडीओ संजय कुमार, एसडीपीओ रंजन कुमार, डीएसपी संजय कुमार के अलावा जोनल और सुपर जोनल के पदाधिकारी बूथों का जायजा लेते रहे। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने मोहनपुर, रामचंद्रपुर और पिपरिया पंचायत के दर्जन भर से अधिक संवेदनशील मतदान केंद्रों का जायजा लिया। एसपी ने मोहनपुर में बूथ नंबर 26 पर फर्जी आधार कार्ड पर मतदान करने आए दो मतदाता को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। उधर दियारा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर एसपी के निर्देश पर पुलिस ने वलीपुर पंचायत के मुखिया अभ्यर्थी चंदन कुमार उर्फ डोमू सिंह, निवर्तमान प्रखंड प्रमुख लूसी देवी के पति रामविलास शर्मा को कबैया थाना में, बाहुबली कन्हैया सिंह को पिपरिया थाना में शाम पांच बजे तक बिठाकर रखा। मतदान प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी तरीके से कराने और बोगस मतदान रोकने के लिए हर बूथ बायोमीट्रिक सिस्टम से सभी मतदाताओं का सत्यापन कराया गया।

chat bot
आपका साथी