अभाविप ने चलाया ऑनलाइन सदस्यता अभियान

लखीसराय । सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों के बीच वृहद ऑनलाइन सदस्यता अभियान श्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:01 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:01 PM (IST)
अभाविप ने चलाया ऑनलाइन सदस्यता अभियान
अभाविप ने चलाया ऑनलाइन सदस्यता अभियान

लखीसराय । सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों के बीच वृहद ऑनलाइन सदस्यता अभियान शुरू किया। कोरोना के कारण स्कूल-कॉलेज बंद रहने के कारण संगठन की ओर से जिले के गांवों में जाकर घर-घर सदस्यता अभियान शुरू किया गया है। पहली बार छात्रों को ऑनलाइन सदस्य बनाया जा रहा है। अभाविप के जिला संयोजक मनीष यदुवंशी के नेतृत्व में लखीसराय एवं रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र में सदस्यता कार्यक्रम चलाया गया। इा दौरान चमघारा, बिलौरी, दामोदरपुर, ओफपुर, झूलोना, बिहरौरा, रामगढ़, नंदनामा, परसावां सहित दर्जनों गांवों वृहत सदस्यता अभियान चलाया गया। जिला सदस्यता प्रभारी विशाल सिंह राजा द्वारा महिसोना, शरमा, जैतपुर, डुमरी में सदस्यता अभियान चलाया गया। मनीष यदुवंशी ने बताया कि कुल 700 छात्रों ने ऑनलाइन माध्यम से अभाविप का सदस्य बनकर राष्ट्र और समाज के पुनर्निर्माण का संकल्प किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जिसका मुख्य उद्देश्य दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी क्षेत्रों में युवा नेतृत्व को उभार कर समाज को आगे ले जाने हेतु कार्य को करने के लिए प्रोत्साहित करना है। जब-जब समाज व राष्ट्र संकट में आया है तब-तब अभाविप कार्यकर्ता समाज के लिए अपने सर्वस्व त्याग करने को तैयार रहा है।

chat bot
आपका साथी