विद्यालय में एमडीएम का चावल लूट मामले में कार्रवाई नहीं

लखीसराय । चानन शिक्षांचल व किऊल थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय गोहरी में बीते छह अगस्त को प्रभार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 06:48 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:15 AM (IST)
विद्यालय में एमडीएम का चावल लूट मामले में कार्रवाई नहीं
विद्यालय में एमडीएम का चावल लूट मामले में कार्रवाई नहीं

लखीसराय । चानन शिक्षांचल व किऊल थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय गोहरी में बीते छह अगस्त को प्रभारी सतीश कुमार राय के द्वारा बच्चों के अभिभावकों के बीच चावल वितरण के दौरान गोहरी गांव के बिक्की कुमार पिता कुशो यादव के द्वारा कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर चावल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। विद्यालय के प्रभारी के साथ हाथापाई करते हुए अभद्र व्यवहार भी किया गया था। प्रभारी के अनुसार उस दिन 375 किलोग्राम चावल की लूट कर ली गई थी। शिक्षकों ने जब एकजुट होकर विरोध किया तो वे लोग विद्यालय से चले गए। चावल कि मिलान किया गया तो 1,025 किलोग्राम चावल में 650 किलोग्राम चावल अभिभावकों के बीच वितरण किया गया शेष 375 किलोग्राम चावल लूट के शिकार हुए। घटना को लेकर प्रभारी सतीश कुमार राय ने लिखित जानकारी डीएम, डीईओ, डीपीओ मध्याह्न भोजन, बीडीओ एवं किऊल थाना को दी। इस संबंध में किऊल थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी