कृषि मंत्री ने वीसी के माध्यम से 23 अभ्यर्थियों को दिया नियोजन पत्र

लखीसराय । कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिग (वीसी) के माध्यम से आत्मा य

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 06:56 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 06:56 PM (IST)
कृषि मंत्री ने वीसी के माध्यम से 23 अभ्यर्थियों को दिया नियोजन पत्र
कृषि मंत्री ने वीसी के माध्यम से 23 अभ्यर्थियों को दिया नियोजन पत्र

लखीसराय । कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिग (वीसी) के माध्यम से आत्मा योजना अंतर्गत जिले में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं प्रखंड स्तरीय लेखापाल के 23 अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिया। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ललन चौधरी ने बताया कि प्रखंड तकनीकी प्रबंधक के छह पद में से तीन अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जबकि तीन पद रिक्त रह गया। कृषि मंत्री द्वारा प्रखंड तकनीकी प्रबंधक पद के लिए अवध किशोर प्रसाद, हिमांशु कुमार हिमकर एवं छोटी कुमारी को नियोजन पत्र दिया गया। जबकि सहायक तकनीकी प्रबंधक के 16 में से 15 अभ्यर्थियों रिलिक्षा रंजन, अभिषेक सुमन, नेहा कुमारी, राजश्री, मनीष कुमार झा, विकाश वैभव, खुशबू कुमारी, पुष्पम पटेल, क्रंजीव कुमार, प्रवीण कुमार, अर्चना कुमारी, नवीन कुमार दास, अंकित कुमार, श्वाति कुमारी एवं स्मिता कुमारी को नियोजन पत्र दिया गया। जबकि प्रखंड स्तरीय लेखापाल पद के लिए संदीप सन्मार्ग, मुकेश कुमार साह, पंकज कुमार प्रवीण एवं विनोद कुमार रजक को नियोजन पत्र दिया गया। इस अवसर पर सहायक निदेशक पौधा संरक्षण रीमा कुमारी, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण प्रमोद कुमार, सहायक निदेशक रसायन शेखर कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजीव कुमार, आत्मा कर्मी रतन कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी