प्रतिबंध के बावजूद कुछ निजी शिक्षण संस्थान में हो रहा कक्षा संचालन

लखीसराय । लॉकडाउन में सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों के क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jun 2020 07:40 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jun 2020 07:40 PM (IST)
प्रतिबंध के बावजूद कुछ निजी शिक्षण संस्थान में हो रहा कक्षा संचालन
प्रतिबंध के बावजूद कुछ निजी शिक्षण संस्थान में हो रहा कक्षा संचालन

लखीसराय । लॉकडाउन में सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों के कक्षा संचालन पर पूर्ण पाबंदी लगाई गई है। बावजूद इसके कई निजी शिक्षण संस्थान कक्षा का संचालन कर रहे हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनयना कुमारी ने इसकी शिकायत के बाद सोमवार को एक पत्र जारी किया है। जारी पत्र में लगी बंदिशों का सख्ती से अनुपालन करने को कहा गया है। हालांकि प्राइवेट स्कूल्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जिला प्रशासन से निजी शिक्षण संस्थानों में कक्षाएं शुरू करने की मांग की जा रही है। शहरी क्षेत्र के अलावे जिले के पिपरिया प्रखंड मुख्यालय सहित वलीपुर, रामचंद्रपुर, मोहनपुर एवं चानन प्रखंड के कई गांवों में रोज सुबह निजी स्कूलों एवं शिक्षण संस्थानों का संचालन किया जा रहा है। इसका असर दूसरे निजी शिक्षण संस्थानों पर भी पड़ रहा है। मेदनी चौकी इलाके में कई कोचिग सेंटर का संचालन किया जा रहा है। उधर पटना हाई कोर्ट ने लॉक डाउन के दौरान निजी स्कूलों पर लगाई बंदिशों में हस्तक्षेप करने से इन्कार कर दिया है। सरकार ने निजी स्कूल प्रबंधन से अभिभावकों पर शिक्षण शुल्क के लिए दबाव नहीं बनाए जाने की हिदायत दी है। बावजूद इसके शहरी एवं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के कई निजी स्कूल फीस के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं।

chat bot
आपका साथी