लखीसराय ने पिपरिया को चार विकेट से हराया

लखीसराय जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित ग्रुप सी का चौथा लीग मैच रविवार को घोसैठ कॉलेज मैदान पर पीआरसीसी लखीसराय और पीसीसी पिपरिया के बीच खेला गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 08:37 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 11:56 PM (IST)
लखीसराय ने पिपरिया को चार विकेट से हराया
लखीसराय ने पिपरिया को चार विकेट से हराया

लखीसराय। लखीसराय जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित ग्रुप सी का चौथा लीग मैच रविवार को घोसैठ कॉलेज मैदान पर पीआरसीसी लखीसराय और पीसीसी पिपरिया के बीच खेला गया। पिपरिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 23.2 ओवर में 129 रनों पर सिमट गई। पिपरिया की ओर से रोहित ने 47 बॉल खेलकर 29, इरशाद ने 14 बॉल खेलकर 19 और आदित्य ने 16 बॉल खेलकर 17 रनों की पारी खेली। पीआरसीसी लखीसराय को और से गेंदबाजी करते हुए आकाश ने चार ओवर में एक मेडन 14 रन देकर चार विकेट लिए और करण ने पांच ओवर में दो मेडन 10 रन देकर दो विकेट लिए। धर्मवीर ने 04.2 ओवर में 38 रन देकर दो विकेट लिए। इस तरह से लखीसराय को जीतने के लिए 130 रनों के लक्ष्य दिया । जवाब में लखीसराय टीम के बल्लेबाजों ने 23.2 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। लखीसराय की और से अनिरुद्ध ने 67 बॉल खेलकर 62 रनों की नाबाद पारी खेली और करण ने 11 बॉल खेलकर 13 रनों की पारी खेली। पिपरिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए करण गुप्ता ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट लिए। हिमांशु ने चार ओवर में 27 रन देकर एक विकेट, शिवम सिंह ने एक ओवर में सात रन देकर एक विकेट लिए। इस तरह से पीआरसीसी लखीसराय ने 23.2 ओवर में लक्ष्य को छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनिरुद्ध कुमार को दिया गया। इस मैच के निर्णायक कन्हैया कुमार और गौरव कुमार और स्कोरर रोहित कुमार थे।

chat bot
आपका साथी