देवियां नाटक के माध्यम से बेटियों पर हो रहे अत्याचार का हुआ जीवंत प्रदर्शन

महिला सुरक्षा के नाम पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सहित कई योजनाएं एवं कानून बने हैं परंतु सही मायने में महिला की सुरक्षा तभी संभव है जब समाज की मानसिकता में परिवर्तन हो।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 08:09 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 12:03 AM (IST)
देवियां नाटक के माध्यम से बेटियों पर हो रहे अत्याचार का हुआ जीवंत प्रदर्शन
देवियां नाटक के माध्यम से बेटियों पर हो रहे अत्याचार का हुआ जीवंत प्रदर्शन

लखीसराय। महिला सुरक्षा के नाम पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सहित कई योजनाएं एवं कानून बने हैं परंतु सही मायने में महिला की सुरक्षा तभी संभव है जब समाज की मानसिकता में परिवर्तन हो। आज समाज में महिलाओं पर हर रोज हो रहे विभिन्न तरह के उत्पीड़न को लेकर शनिवार की देर शाम गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बेगूसराय के कलाकारों एवं प्लस टू उवि बड़हिया के छात्र-छात्राओं द्वारा उवि बड़हिया के सभागार में देवियां नामक नाटक का सफल मंचन किया गया। देवियां नाटक के लेखक गंगा रंग चौपाल के सचिव गणेश गौरव ने स्वयं नाटक का निर्देशन किया। मंच का उद्घाटन नवोदय विद्यालय के प्राचार्य रविशंकर प्रसाद, अप्रवासी भारतीय इंजीनियर अजय कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक ब्रह्मचारी पांडेय, वार्ड आयुक्त अमित कुमार एवं निरंजन कुमार सिंह आदि ने संयुक्त रूप से किया। नाटक के दौरान कलाकारों ने दहेज को लेकर बहु की हत्या, बलात्कार करके बेटी की हत्या कर देने, मां के गर्भ में भ्रूण हत्या करने, लड़कियों पर तेजाब फेंकने सहित समाज द्वारा नारी को दी जाने वाली उत्पीड़न का जीवंत प्रदर्शन किया। कलाकारों ने मंचन के दौरान कहा कि लोगों को मां, प्रेमिका, बहन, पत्नी चाहिए लेकिन बेटी को कोख में ही मार देते हैं। अगर बेटी पैदा नहीं होगी तो फिर मां कौन बनेगी, प्रेमिका, बहन एवं पत्नी कौन बनेगी। समाज में संतुलन बनाए रखने के लिए बेटी को बचाना होगा तभी सृष्टि का संतुलन बना रहेगा। अगर इस दुनिया में बेटी नहीं रहेगी तो फिर सृष्टि भी समाप्त हो जाएगी। नाटक में संगीत एवं गीत शिक्षक नरेश कुमार तथा उद्घोषणा डॉ. कुंदन कुमार ने किया। वहीं संतोष कुमार, अंकित कुमार, राधे, जितेंद्र शर्मा, राजेश कुमार आदि ने सहयोग किया। नाटक में अंकिता, साक्षी, शालू, सुप्रिया, पम्मी ,परिणीति, तन्नू, ईशा, पूजा, राहुल, अंकित राज, मनीष एवं रूपेश आदि ने जीवंत भूमिका का प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी कलाकारों एवं उनके सहयोगियों, निर्देशक तथा अतिथियों को विद्यालय परिवार द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व प्रभारी विपिन कुमार, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव संजीव कुमार, उपाध्यक्ष अरविद भारती, शशि भूषण प्रसाद सिंह,घनश्याम कुमार, सुधीर कुमार, राजेश कुमार सिंह, गणेश प्रसाद सिंह, अभय कुमार सुमन, डॉ. रामप्रवेश कुमार सिंह, डॉ. रामरूप दास, रामजी सिंह, सुबोध कुमार, शिवशंकर सहित सैकड़ों महिला-पुरुष मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी