राज्य स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी चयनित

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद बिहार पटना के तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर 48वीं जिला स्तरीय विज्ञान गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय केआरके उवि प्रांगण में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 07:51 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 07:51 PM (IST)
राज्य स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी चयनित
राज्य स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी चयनित

लखीसराय। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद बिहार पटना के तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर 48वीं जिला स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय केआरके उवि प्रांगण में किया गया। प्रतियोगिता पांच उप विषयों पर हुई जिसमें प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी राज्य स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता के लिए चयनित किए गए। रविवार अवकाश का दिन रहने के कारण शिक्षा विभाग के एक भी पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे। विभाग के निर्देशानुसार इस प्रतियोगिता में जिले के सभी माध्यमिक व प्लस टू विद्यालयों के प्रतिभागियों को शामिल होना था लेकिन प्रधानाध्यापक द्वारा विभागीय निर्देशों के प्रति रुचि नहीं दिखाने के कारण प्रतियोगिता में मात्र सात से आठ माध्यमिक विद्यालयों की दर्जनभर छात्राएं शामिल हुई। इसमें किसी तरह निर्णायक द्वारा प्रतिभागियों का चयन करके औपचारिकता पूरी कर ली गई। माध्यमिक शिक्षा बीआरपी रवि शर्मा और रामनिवास चौधरी की देखरेख में आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा तैयार विज्ञान मॉडल का अवलोकन एवं प्रतिभागियों से पूछताछ के आधार पर निर्णायक जयप्रकाश सिंह एवं शिक्षक रविकांत कौशिक द्वारा प्रतिभागियों का चयन किया गया। प्रतियोगिता में पर्यावरण अनुकूल सामग्री विषय पर उच्च विद्यालय महसोरा की छात्रा अनुष्का कुमारी प्रथम एवं सुदीपा कुमारी द्वितीय स्थान पर रही। स्वास्थ्य रक्षा और स्वच्छता विषय पर उच्च विद्यालय मथुरा की छात्रा निकिता कुमारी प्रथम और महिला विद्या मंदिर उच्च विद्यालय की छात्रा खुशबू कुमारी द्वितीय स्थान पर रही। इंटर एक्टिव सॉफ्टवेयर विषय पर महिला विद्या मंदिर की छात्रा निवेदिता कुमारी द्वारा तैयार मिसाइल मॉडल को प्रथम स्थान तथा महसोरा विद्यालय की छात्रा सोनाली कुमारी को द्वितीय स्थान पर चयन किया गया। ऐतिहासिक विकास विषय पर उच्च विद्यालय महसोरा की सिल्की कुमारी को प्रथम और उच्च विद्यालय अलीनगर की प्रियंका कुमारी को दूसरे स्थान पर चुना गया। गणितीय मॉडल विषय पर उच्च विद्यालय बिहरौरा की संचिता कुमारी को प्रथम और उच्च विद्यालय हसनपुर की छात्रा श्वेता कुमारी दूसरे स्थान पर चुनी गई।

chat bot
आपका साथी