बच्चों के वैज्ञानिक आइडिया से सीखने की जरूरत : डीएम

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर शहर के स्काई विजन पब्लिक स्कूल में मेगा विज्ञान प्रदर्शनी मेला का डीएम ने किया उद्घाटन व निरीक्षण।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 07:49 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 07:49 PM (IST)
बच्चों के वैज्ञानिक आइडिया से सीखने की जरूरत : डीएम
बच्चों के वैज्ञानिक आइडिया से सीखने की जरूरत : डीएम

लखीसराय : राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर शहर के नया बाजार स्थित स्काई विजन पब्लिक स्कूल में रविवार को मेगा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने 100 से अधिक विज्ञान मॉडल प्रदर्शित किया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने विज्ञान प्रदर्शनी मेला का उद्घाटन किया। विद्यालय की सचिव सबिता शर्मा, निदेशक बबलू शर्मा, प्राचार्य जोब अमुडाला ने बुके देकर स्वागत किया। इसके बाद जिलाधिकारी ने प्रदर्शनी मेला के हर स्टॉल पर जाकर बच्चों द्वारा प्रदर्शित मॉडल का अवलोकन किया। बच्चों से उस मॉडल के बारे में जानकारी ली। बच्चों की प्रतिभा और उनके द्वारा तैयार मॉडल को प्रोत्साहित किया। जिलाधिकारी ने इस मौके पर कहा कि विद्यालय के बच्चों ने अपनी वैज्ञानिक सोच का भरपूर इस्तेमाल करते हुए विज्ञान का जो मॉडल तैयार किया है वह वर्तमान समय में और अधिक प्रासंगिक हो गया है। जरूरत है बच्चों के इस विज्ञान आयडिया से सीखने की ताकि उसका अधिक से अधिक उपयोग हम सभी कर सकें। डीएम ने बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए विज्ञान मेला का आयोजन करने के लिए विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद दिया। मेला में बच्चों ने जल संरक्षण, जलवायु परिवर्तन, वायु प्रदूषण, स्मार्ट शहर,स्मार्ट गांव, ड्रिप सिचाई परियोजना, हायड्रोलिक पॉवर प्रोजेक्ट, वैक्यूम क्लीनर, एयर कंडीशनर कूलर, बिना मिट्टी और रसायन के सब्जी की खेती, कोरोना संक्रमण से बचाव, भूकंप से बचाव, कोरोना संक्रमण से बचाव, सैनिटाइजर, पानी से बिजली का उत्पादन सहित दर्जनों विज्ञान मॉडल बनाए थे। काफी संख्या में बच्चों के माता पिता भी उनकी प्रतिभा देख काफी खुश नजर आ रहे थे। जिलाधिकारी ने मेला में सभी विज्ञान मॉडल का निरीक्षण कर श्रेष्ठ तीन मॉडल का चयन किया। इसमें बिना मिट्टी की खेती करने का मॉडल तैयार करने वाले छात्र अवनीश कुमार और पंकज कुमार को प्रथम स्थान, स्मार्ट शहर का मॉडल बनाने के लिए छात्रा हर्षिता, प्रिया, खुशी, दीपा को दूसरा स्थान एवं छात्र प्रिस राज, अतिक्ष शर्मा, कृष वर्णवाल, रजत राज, फरहान खान द्वारा तैयार मॉडल को तीसरा स्थान मिला। बिस्कोमान के निदेशक शैलेंद्र कुमार, डीएसपी मुख्यालय संजय कुमार और कबैया थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने विजेता सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। विज्ञान प्रदर्शनी मेला को सफल बनाने में विद्यालय के प्रशासक नीरज कुमार, प्रबंधक विमलेश कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी